
रायगढ़।। जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का विभिन्न विकास कार्यों की राशि स्वीकृति किए जाने पर आभार जताया है ।
विदित हो कि विधायक प्रकाश नायक के प्रयास व महापौर जानकी अमृत काटजू द्वारा भेजे प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री ने अपनी मुहर लगते हुए छोटे बड़े विभिन्न कार्यों की स्वीकृति देकर एक अनुकरणीय पहल की है जिसमे 2022-23 हेतु अधोसंरचना मद अंतर्गत 96 विकास कार्यों हेतु 998.81 लाख अनुदान की स्वीकृति दी गई है साथ ही सीसी सड़क निर्माण व डामरीकृत सड़कों के लिए भी राशि प्राप्त हुई है
10 करोड़ की राशि निर्माण कार्य बाबत जिसमें सड़क ,नाली व सामुदायिक भवन,5 करोड़ की राशि डामरीकरण मद में व 6 करोड़ की राशि 15वे वित्त आयोग से नाली सड़क सामुदायिक भवन निर्माण कार्य हेतु साथ ही 1 करोड़ की राशि नाली सड़क सी सी रोड निर्माण बाबत स्वकृत हुए है । इस तरह सभी वार्डों में विकास कार्य किये जायेंगे।जिस हेतु जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला , रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक महापौर जानकी अमृत काटजू मुख्यमंत्री के प्रति आभार ज्ञापित किया है ।