
नया स्मार्टफोन खरीदने के कुछ समय बाद तक तो ठीक चलता है, लेकिन जैसे जैसे वो पुराना होता है वह स्लो हो जाता है. अक्सर लोग स्मार्टफोन के स्लो होने से परेशान हो रहते हैं और इस वजह से कई बार जल्दी-जल्दी नया फोन खरीद लेते हैं. लेकिन स्मार्टफोन का स्लो होना कोई बड़ी परेशानी नहीं है और न ही इसकी वजह से आपको इतनी जल्दी स्मार्टफोन खरीदने की जरूरत है. बल्कि अक्सर हम ही कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं जिनकी वजह से स्मार्टफोन स्लो हो जाता है और आज हम ऐसी ही कुछ बातें बताएंगे जो कि एंड्राइड फोन यूजर्स बेहद काम आएंगी. यदि आप भी स्मार्टफोन के स्लो होने से परेशान हैं तो एक बार इन टिप्स को जरूर आजमाएं
गैर-जरूरी ऐप्स और वॉलपेपर को करे डिलीट
अक्सर फोन में अधिक स्टोरेज होने पर यूजर्स बहुत सारे ऐसे ऐप्स भी डाउनलोड कर लेते हैं जिनकी उन्हें कोई जरूरत नहीं है. अगर आपने भी गैर-जरूरी ऐप्स डाउनलोड किए हैं तो हो सकता है उनकी वजह से भी फोन धीमा हो रहा हो. ऐसे में सबसे पहले उन ऐप्स को फोन से डिलीट कर दें जिनकी आापको जरूरत नहीं है. क्योंकि फोन में पहले से ही कई प्री-लोडेड ऐप्स मौजूद होते हैं जो कि काफी स्पेस ले लेते हैं. आप चाहें तो प्री-लोडेड ऐप्स को सेटिंग्स में जाकर डिसेबल भी कर सकते हैं. इसके अलावा कई बार लाइव वॉलपेपर और विजेट भी स्मार्टफोन को धीमा कर देते हैं. ऐसे में इनका इस्तेमाल कम ही किया जाए तो बेहतर है
cache डाटा करें क्लियर
कम ही लोगों को पता होगा कि फोन में मौजूद cache डाटा की वजह से भी फोन स्लो हो जाता है. बता दें कि आप जिन ऐप्स को बार—बार उपयोग करते हैं उनका cache डाटा एकट्ठा होता जाता है. जो कि फोन स्लो होने का एक मुख्य कारण हो सकता है. इसलिए अपने फोन के cache को समय-समय पर क्लियर करते रहें. इसके लिए फोन की सेटिंग्स में जाकर वहां ऐप्स के विकल्प पर जाएं. जहां आपको cache क्लियर करने का विकल्प मिलेगा.
इनबिल्ट स्टोरेज को क्लियर करना है जरूरी
फोन की इनबिल्ट स्टोरेज फुल होने की वजह से भी फोन अक्सर धीमा हो जाता है. फोन का cache डाटा क्लियर करने के साथ ही फोन की इनबिल्ट स्टोरेज को क्लियर करें. यदि आपके फोन में स्टोरेज कम है तो उसमें मौजूद फोटो, वीडियो या जरूरी डाटा को माइक्रोएसडी कार्ड में मूव कर दें. साथ ही चुनिंदा ऐप्स को भी इनबिल्ट स्टोरेज की बजाय एसडी कार्ड में मूव करने से फोन में काफी स्टोरेज खाली हो जाएगी. इसके बाद उम्मीद है कि फोन की स्पीड भी पहले से बेहतर होगी.
फोन को समय-समय पर करें अपडेट
स्मार्टफोन कंपनियां अपने यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए समय-समय पर अपडेट जारी करती रहती हैं. कई बार फोन के किसी बग को फिक्स करने के लिए भी अपडेट जारी होता है. ऐसे में फर्मवेयर अपडेट को चेक करते रहे और यदि फोन में अपडेट आया है तो उसे डाउनलोड और इंस्टॉल कर लें. यह फर्मवेयर अपडेट खासतौर पर फोन की परफॉर्मेंस ऑप्टिमाइजेशन के लिए आते हैं. इसके लिए आप फोन Settings> System>
About> Software Updates में जाएं.