शिवसेना द्वारा आज रेलवे फाटक के पास अंडरब्रिज बनाने के मांग को लेकर SDM को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ,उच्च शिक्षा मंत्री उमेश नंदकुमार पटेल के नाम से

खरसिया शिवसेना विधानसभा अध्यक्ष शनि यादव (पिंटू) ने बताया की खरसिया रेलवे फाटक हमेशा हर 5 ,10 मिनट में बंद रहता है!

जिससे आने जाने वाले आम जनता को काफी दिक्कतों परेशानियों का सामना करना पड़ता है !
l क्योकि खरसिया रेलवे फाटक के पास दो पहिया वाहन का बहुत ज्यादा भीड़ रहता है !

और चार पहिया वाहन का कम !
खरसिया रेलवे फाटक के पास ओवरब्रिज बनाने का घोषणा माननीय मुख्यमंत्री जी ने की है!

लेकिन उस पर अभी तक काम चालू नही हुआ है!
और ओवर ब्रिज बनने में बहुत ही ज्यादा समय लगेगा !

वही फाटक के आसपास यदि अंडरब्रिज बन जाये तो !
खरसिया शहर और आसपास गावो के आने जाने वाले आमजनताये को काफी ज्यादा राहत मिलेगी!

और अंडरब्रिज बनने में भी काफी कम समय भी लगेगा !

अतः महोदय जी से हमारा मांग है की खरसिया रेलवे फाटक के आसपास एक अंडरब्रिज बनाने की कृपा करें !
धन्यवाद !
ज्ञापन देने गए उपस्थित शिवसैनिकगढ़ शनि यादव (पिंटू ) विधानसभा अध्यक्ष
प्रशांत दीवान (नगर सचिव)
अरुण सारथी ,नीरज यादव, कमलेश साहू, विकाश डनसेना ,यदु साहू अनीस यादव ,करण जाधव, श्रवण यादव आदि शिवसैनिकगढ़ उपस्थित थे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button