
स्वच्छता और डेंगू समस्या के त्वरित कार्यवाही के लिये कमिश्नर ने निकाला आदेश
स्वास्थ्य प्रभारी संजय देवांगन के प्रयास से हुआ अधिकारियों के नाम और नम्बर सार्वजनिक
डेंगू और स्वच्छ्ता से सम्बंधित समस्या के लिये करे स्वास्थ्य अधिकारी ईश्वर राव 9131784504,प्रभारी सहायक स्वास्थ्य अधिकारी रमेश तांती 7974261168 स्वास्थ्य निरीक्षक राजेश पांडे 9131283393 को कॉल
रायगढ़ नगर निगम के एमआईसी सदस्य एवं स्वास्थ्य प्रभारी संजय देवांगन ने डेंगू रोकथाम एवं स्वच्छ रायगढ़ की परिकल्पना करते हुए महापौर जानकी काटजू एवं नगर निगम आयुक्त एस जयवर्धन को पत्र के माध्यम से निगम के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी के नाम एवं नंबर आम जनमानस के सुविधाओं हेतु सार्वजनिक करने आग्रह किया था जिसे संज्ञान में लेकर निगम आयुक्त ने कार्यालय हेल्प डेस्क अंतर्गत अधिकारी कर्मचारी का नाम नम्बर सार्वजनिक किया ।
विगत कई माह से नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा डेंगू जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसके बावजूद कई वार्ड में डेंगू मरीज मिल रहे हैं भले ही उनकी ट्रेवल हिस्ट्री बाहर से आये हुए बता रही है किंतु इसे देखते हुए सचेत रहना चाहिए।वस्तुस्थिति को संज्ञान में लेकर नगर निगम के स्वास्थ्य प्रभारी संजय देवांगन ने महापौर एवं आयुक्त को पत्र देते हुए अवगत कराया और निगम के जिम्मेदार कर्मचारी के नाम व नंबर को सार्वजनिक करने आग्रह किया ताकि लोग डेंगू एवं स्वच्छता संबंधित जानकारी दे सके और उसमें त्वरित कार्यवाही की जा सके आज दिनाँक 22 अक्टूबर को निगम आयुक्त एस जयवर्धन ने स्वास्थ्य प्रभारी के सुझाव को संज्ञान में लेकर निगम के स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य अधिकारी ईश्वर राव 9131784504,प्रभारी सहायक स्वास्थ्य अधिकारी रमेश तांती 7974261168
,स्वास्थ्य निरीक्षक राजेश पांडे 9131283393
के नाम एवं नंबर आम जनमानस के सुविधाओं हेतु कार्यालय हेल्प डेस्क अंतर्गत अधिकारी कर्मचारी का नाम नम्बर सार्वजनिक किया ।
एम आई सी सदस्य एवं स्वास्थ्य प्रभारी संजय देवांगन ने जनहित पर हुए इस कार्य के लिये महापौर एवं आयुक्त का आभार ब्यक्त किया।