पति को देख शादीशुदा महिला ने प्रेमी को बालकनी पर लटकाया, हाथ छूटा तो 5वीं मंजिल से गिरा; मौत

जयपुर. जयपुर पुलिस (Jaipur Police) ने पांचवीं मंजिल से गिरे युवक की मौत के मामले में चौंकाने वाला खुलासा किया है. पुलिस के अनुसार पत्नी ने अपने पति से बचाने के लिए प्रेमी को बालकनी पर लगी रेलिंग के पास छिपा दिया था. प्रेमी काफी देर तक बालकनी (Balcony) की रेलिंग पकड़े लटकता रहा. उसे बचाने के लिए प्रेमिका (Girlfriend) ने हाथ भी पकड़ रखा था. कुछ देर बाद उसका हाथ छूट गया और प्रेमी मोहसिन नीचे गिर गया.

पांचवीं मंजिल से गिरने के बाद वह काफी देर तक वह अपार्टमेंट में पड़ा तड़पता रहा. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

नैनीताल के विवाहिता को भगा ले आया था
प्रतापनगर थानाधिकारी बलवीर सिंह कस्बा ने बताया कि मूलत: उत्तरप्रदेश के कन्नौज का रहने वाला आजम उर्फ मोहसिन (29) पुत्र सरापत अली दो साल पहले नैनीताल से 35 वर्षीय विवाहिता आइसा पत्नी राहुल राजपूत को उसकी बेटी के साथ भगाकर जयपुर ले आया था. वह करीब सात महीने मालवीय नगर में रहे. उसके बाद दस दिन पहले एनआरआई सर्किल के पास रिया एम्पायर अपार्टमेंट में पांचवीं मंजिल पर किराए का फ्लैट लिया था.

पुलिस की धमकी से डर गए प्रेमी-प्रेमिका
सोमवार दोपहर को अचानक आइसा का पति उसे ढूंढ़ते हुए फ्लैट पर आ गया. राहुल दरवाजा खोलने और पुलिस बुलाने की धमकी देने लगा. पुलिस की धमकी से आइसा और मोहसिन डर गए. आइसा ने मोहसिन को बालकनी के पास लगी रेलिंग के पास छिपा दिया. यहां मोहसिन काफी देर तक लटकता रहा. आइसा उसका हाथ थामे रही, लेकिन थोड़ी देर में हाथ छूट गया और मोहसिन पांचवीं मंजिल से गिर गया. जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

एसएमएस में भर्ती कराकर फरार हो गई आइसा
मोहसिन के पांचवीं मंजिल से नीचे गिरते ही आइसा का पति वहां से भाग गया. आइसा पहले तो मोहसिन को एक निजी अस्पताल में लेकर गई. लेकिन इलाज के पैसे नहीं होने पर उसे एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया. वहां से वह अपनी बेटी के साथ फरार हो गई. पुलिस ने आइसा के नंबर पर कॉल किया, लेकिन उसका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था. मोहसिन के ममेरे भाई अब्जल ने बताया कि हादसे के बाद उसके साथ रहने वाली आइसा हॉस्पिटल से ही गायब हो गई. इसके बाद वे फ्लैट पहुंचे तो वहां भी सामान गायब मिला. उन्हें संदेह है कि आइसा फ्लैट से कीमती सामान और रुपए लेकर फरार हो गई है.

कसम खाई थी कि वह पत्नी को ढूंढ कर ही रहेगा
पुलिस के मुताबिक कन्नौज में रहने वाला मोहसिन का पांच साल पहले भाइयों से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. इसके बाद वह घर से भाग गया था. घरवालों ने काफी तलाश किया, लेकिन उसका पता नहीं लगा. इसके बाद वह कुछ साल दिल्ली भी रहा. अपार्टमेंट में उसने दिल्ली में बने आईडी कार्ड की कॉपी जमा करवाई थी. फिर वह नैनीतात चला गया. यहीं उसकी पहचान आइसा से हुई. नैनीताल में रहने वाला राहुल राजपूत दो साल से आइसा की तलाश कर रहा था. उसने कसम खाई थी कि वह पत्नी को ढूंढ कर ही रहेगा.दो साल की तलाश के बाद अब उसे पता चला था कि आइसा रिया अपार्टमेंट में मोहसिन के साथ लिव इन में रह रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button