
स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के शाला प्रवेश उत्सव में विधायक चक्रधर सिंह सिदार हुए शामिल
लैलूँगा, दिनांक 2अगस्त छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय लैलूंगा में नया शिक्षा सत्र की शुरुआत की गई इस अवसर पर शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया जिसमें लैलूंगा के लोकप्रिय विधायक एवं मुख्यमंत्री अधोसंरचना एवं उन्नयन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष चक्र धर सिदार ने शामिल होकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इसमें सर्वप्रथम विद्यादायिनी मां सरस्वती के तैल चित्र की पूजा अर्चना करते हुए विद्यालय परिवार के प्राचार्य एवं शिक्षकों के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया उसके पश्चात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ठंडा राम बेहरा के द्वारा स्वामी आत्मानंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें एक महान संत बताया आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल को छत्तीसगढ़ सरकार की एक सफल योजना बताते हुए इसे आज की जरूरत कहा
इसके उपरांत मुख्य अतिथि महोदय मैं अपने आशीर्वचन कहे उन्होंने कहा की आज बदलते हुए परिवेश में अंग्रेजी माध्यम से बच्चों को शिक्षित करना नितांत जरूरी हो गया है और आज प्राइवेट स्कूलों में शिक्षण शुल्क की मार से मध्यम एवं पिछड़े परिवार के बच्चों को शुरू से अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों का लाभ नहीं मिल पाता है हमारे होनहार विद्यार्थियों प्रतिभा उभर नहीं पाती है इसलिए छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने गरीब एवं पिछड़े परिवारों के बच्चों के लिए अंग्रेजी माध्यम स्कूल हर ब्लॉक में स्थापित करने की मनसा जताई और उसे आज फलीभूत भी किया अंग्रेजी माध्यम स्कूल के खुलने से हमारे इस आदिवासी ब्लॉक के पालकों में हर्ष व्याप्त है कि अब उनके बच्चे भी कक्षा पहली से 12वीं तक सर्व सुविधा युक्त अंग्रेजी माध्यम के स्कूल से अपनी शिक्षा को संपन्न करेंगे कार्यक्रम के उपरांत
विधायक महोदय ने स्कूल में चल रहे निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया
जिसमें स्कूल प्राचार्य एवं समस्त शिक्षकों से चर्चा की और कहां की स्कूल के निर्माण व आवश्यकता में किसी प्रकार की कमी नहीं की जाएगी और इसके लिए उन्होंने अपने मद से 20 लाख रु की राशि का भी अनुदान दिया है
विधायक महोदय ने स्कूल में चल रहे सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों और शिक्षकों से भी मुलाकात किया और रूबरू हुए उन्होंने विद्यार्थियों का परिचय लिया और उनसे कहा आप लोग यहां की अनमोल धरोहर हो आप लोग मन लगाकर शिक्षा अध्ययन करें आप लोगो के सुविधा में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं की जाएगी हमारे यहां के विद्यार्थी बहुत ही होनहार और बुद्धिमता का परिचय दिए हैं चाहे और विज्ञान का क्षेत्र हो चाहे राजनीति का क्षेत्र हो चाहे वह तकनीकी का क्षेत्र हो आज विदेशों में भी हमारे यहां के विद्यार्थी यहां का परचम लहरा रहे हैं हमारे ब्लाक के ग्राम पंचायत गहनाझरिया का विद्यार्थी वैज्ञानिक हुआ है जो हमारे क्षेत्र के लिए गौरव की बात है तो यहां का भी हर विद्यार्थी को उसका अनुसरण करते हुए एक अच्छा मुकाम हासिल करना है यही मेरी आप लोगों से अपेक्षा है इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ठंडा राम बेहरा जिला महामंत्री मदन मित्तल जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष ओम सागर पटेल जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण पैकरा नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू मित्तल जनपद उपाध्यक्ष लखन सारथी नगर पंचायत उपाध्यक्ष रविंद्र पाल धुर्वे एवं समस्त जनपद सदस्य समस्त पार्षद कांग्रेस पार्टी के सभी प्रकोष्ठों पदाधिकारी नगर के प्रतिष्ठित नागरिक एवं पार्टी कार्यकर्ता व समस्त शालेय परिवार उपस्थित रहे