
अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारियों ने सारंगढ़ कलेक्टर के द्वारा अपनी मांगों को मुख्य मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
सारंगढ़:- अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी सत्र 2011 से शासकीय स्कूलों में पदस्थ हैं और वर्तमान में अभी महिने के मात्र 2400रू वेतन भुगतान किया जा रहा है, जिसके कारण छत्तीसगढ के समस्त 43301 कर्मचारी की आर्थिक स्थिति बहुत ही कमजोर हो गया है, जिसके कारण जीवन यापन करने में बहुत ही ज्यादा मुश्किल हो रहा है जिसके लिए शासन प्रशासन, विधायकों, सत्ता धारियों को प्रदेश स्तर से लेकर जिला ब्लॉक तक बार बार निवेदन किया जा रहा हैं ज्ञापन सौंपा जा रहा है, जिनका सिर्फ एक सूत्रीय मांग है अंशकालीन से पूर्णकालीन कर कलेक्टर दर पर वेतन।
क्या कहते है जिला अध्यक्ष ध्रुव यादव
जहां तक मेरा मानना है कि महिने के मात्र 2400 रू में किसी भी प्रकार से घर का गुजारा बसारा नहीं कर सकते। शासन से बस यहीं मांग करता हूं कि शासन के नज़र में जितना में भी एक व्यक्ति अपने घर परिवार का परवरिश कर सके उतना ही वेतन दे उससे हमें ज्यादा नहीं चाहिए।

