
स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में तमनार में विशाल रक्तदान शिविर एवं पत्रकार , कवि सम्मान समारोह का हुआ आयोजन ।
मुख्य अतिथि एवं कवि गणमान्य नागरिक ने पत्रकारों को किया धन्यवाद
रायगढ़/सुधीर चौहान:- 20 जनवरी , जिले के तमनार विकासखंड में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के उपलक्ष में विशाल रक्तदान शिविर एवं पत्रकार और कवि सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था , इस आयोजन के प्रारम्भ में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लैलूंगा विधान सभा क्षेत्र लोकप्रिय विधायक चक्रधार सिंह सिदार, वरिष्ठ समाजसेवी अश्वनी पटनायक , जेपीएल तमनार से डी.के. भार्गव ने स्वामी विवेकानंद जी के छाया चित्र में माल्यार्पण कर आयोजन का शुभारंभ किया । तमनार क्षेत्र के सभी युवा और वरिष्ठ पत्रकार और युवा व वरिष्ठ कवियों ने अपनी उर्जावान ओज एव हास्य की कविताओं से लोगों का मन मोह लिया । इस आयोजन में क्षेत्र के समाजसेवी , युवा वर्ग ने अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन करते हुए बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और रक्तदान के लिए युवा आगे आए समाज के प्रति अपनी मिशाल कायम किया। इस कार्यक्रम में हाई स्कूल तमनार के विद्यार्थियों के चेहरे पर भी उत्साह देखा गया और उन्होंने भी अपना कीमती समय देकर कार्यक्रम में सभी को गहराइयों से सुने और अपना समय दिए। इस कार्यक्रम से क्षेत्र में एक अलग ही उत्साह देखा गया , कार्यक्रम के मुख्य आयोजन रहे तमनार के वरिष्ठ पत्रकार सरोज श्रीवास ,अनुज गुप्ता कुलदीप चौहान ,जयशंकर डानसेना,राजेंद्र गुप्ता , सुरेंद्र कुमार पटनायक की मुख्य भूमिका रही।।
