
*स्वास्थ्य मंत्री ने शीघ्र पहल का दिया आश्वासन*
*रायपुर:6 अगस्त 2025/* स्वास्थ्य मंत्री छत्तीसगढ़ सरकार श्यामबिहारी जायसवाल के बस्तर प्रवास पर छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के संविदा कर्मचारियों ने रेस्ट हाउस में सौजन्य भेंट कर एड्स नियंत्रण कार्यक्रम में कार्यरत संविदा कर्मचारी को शीघ्र संज्ञान में लेते नियमितिकरण हेतु ज्ञापन दिया,एड्स नियंत्रण में कार्यरत संविदा कर्मचारियों ने निवेदन सहित जानकारी दी कि विगत 25 वर्षों से इस एड्स नियंत्रण कार्यक्रम में हम कर्मचारी संविदा पर कार्यरत है,हम लोगों की संख्या मात्र 400 के लगभग है जिनपर नियमित करने पर शासन को वित्तीय भार भी नहीं समान आयेगा,केंद्र सरकार एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के संविदा कर्मचारियों को नियमितिकरण हेतु अनापत्ति पत्र भी छत्तीसगढ़ राज्य सरकार को दिए है,मणिपुर सरकार एड्स नियंत्रण कार्यक्रम में कार्यरत संविदा कर्मचारी को नियमित भी कर चुका है,हम एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के कर्मचारी बहुत संवेदनशील , गोपनीयता बरकरार रखते रिस्क पर छत्तीसगढ़ में एड्स नियंत्रण पर विभिन्न वर्ग,समूह और एच आई वी/एड्स से संक्रमित व्यक्ति को विगत 25 वर्षों से सेवा प्रदान कर रहे हैं,हम संविदा कर्मचारियों का उम्र भी छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग में संविदा में कार्य करते संविदा सेवानिवृत्त के कगार पर पहुंच गया है,हम लोगों को एक मुश्त वेतन के सिवाय अन्य शासकीय सुविधा से वंचित है जिनसे परिवार चलाने सहित भविष्य की चिंता से तनाव बनी हुई हैं। हम लोग करोना काल में भी सक्रिय फ्रंट लाईन वॉरियर पर कार्य किए हैं कई हमारे कर्मचारी इस बीमारी से ग्रसित होकर मौत के ग्रास में चले गए उनके परिजन बच्चे आर्थिक परेशानी से गुजर रहे,इस एड्स नियंत्रण कार्यक्रम में कार्यरत हमारे कई संविदा कर्मचारी का युवा अवस्था में ही विभिन्न बीमारी, हार्ट अटैक आदि से मृत्यु हुई हैं जिसमें उनके परिवार बच्चे कोई आर्थिक सामाजिक सुविधा न होने कारण अनाथ हो गए इन आर्थिक सामाजिक मानसिक परेशानी को दूर करने नियमितीकरण के आशा विश्वास के साथ हम यह ज्ञापन सौंप रहे है, इनपर स्वास्थ्य मंत्री जी ने शीघ्र पहल का आश्वासन देते हुए ज्ञापन को स्वीकार किया।
*ज्ञात हो कि एच आई वी एड्स नियंत्रण कार्यक्रम में कार्यरत संविदा कर्मचारी स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न कंपोनेंट ए आर टी, आईसीटीसी, पीपीटीसीटी, एस टी आई, ओ एस टी,ब्लड बैंक में सक्रिय रूप से विगत 25 सालों से कार्यरत है,इन्हें एक मुश्त वेतन सिवाय कोई भी सुविधा नहीं मिलती,*
स्वास्थ्य मंत्री छत्तीसगढ़ सरकार श्यामबिहारी जायसवाल को ज्ञापन देने पहुंचे में प्रमुख रूप से एड्स नियंत्रण कार्यक्रम संविदा कर्मचारी में मुकुंद दीवान परामर्शदाता,मेडिकल कॉलेज *जगदलपुर,तोरण भारती ए आर टी सेंटर जगदलपुर के साथ जिला एड्स नियंत्रण कार्यक्रम* के संविदा कर्मचारी शामिल थे