
आशीष तिवारी आप की आवाज रायपुर
रायपुर।छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी. एस. सिंहदेव पर फिर से एक पोर्टल पर गलत और भ्रामक खबर चलाई जा रही है कि वे विधानसभा सत्र में उपस्थित नही रहे हैं और इस्तीफा देने वाले हैं। यह पूरी तरह से बेबुनियाद खबर है और उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास है।
स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने जानकारी दी है कि वे पारिवारिक कारणों से अभी छुट्टी पर हैं और 20 को रायपुर पहुँच कर विधानसभा अध्यक्ष से मिलकर 21 तारीख को अपना वक्तव्य विधानसभा में रखेंगे। जबकि इस विषय पर पहले से ही स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव द्वारा आवेदन दिया जा चुका है।
सिंहदेव ने कहा कि यह सब एक सुनियोजित तरीके से मेरी छवि को धूमिल करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है जबकि अभी की स्थिति में पार्टी के मंथन की आवश्यकता है, लेकिन पता नही इस तरह कि गलत और भ्रामक खबर क्यों चलाई जा रही है। सिंहदेव ने कहा है कि वे इसका पुरजोर विरोध करते हैं और ऐसे खबर चलाने वाले पोर्टल पर उचित एवं कानूनी कार्यवाही करने के लिए तैयार हैं।