स्वास्थ सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने पर मंत्री के हाथों भाई-बहन हुए सम्मान

बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
मानव सेवा को अपना धर्म मानकर रात दिन कार्य करते हुए अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर स्वास्थ विभाग में कार्य कर रहे भाई बहनों को एक साथ जिला प्रशासन द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बलौदाबाजार जिले के उप स्वास्थ केन्द्र हरदी में स्वास्थ कार्यकर्ता के पद पर पदस्थ हितेन्द्र कुमार वर्मा द्वारा विगत वर्षो से कोविड-19 में रात दिन सेवा करने जांच से लेकर आसपास के गांवों में प्रतिदिन शिविर लगाकर वैश्विक महामारी जैसे संक्रामक बीमारी परिक्षण करने में सहयोग देने पर जिला प्रशासन द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। खण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ. राकेश पे्रमी द्वारा यह सम्मान पत्र दिया गया। इसी बहन कुमारी कल्याणी वर्मा जो कि सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र कसडोल में स्टाॅफ नर्स के पद पर पदस्थ है। इन्हें भी उत्कृष्ट सेवा के लिए जिला मुख्यालय में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री एवं छ.ग.शासन के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल के द्वारा सम्मानित किया गया। मंत्री द्वारा सम्मान किये जाने पर खण्ड चिकित्सा अधिकारी टी.एस.चैहान, डाॅ. सी.एस पैकरा, डाॅ. प्रधान, स्टाफ नर्स, भारती महिलांगे, रामकली सोनी, क्रांति, ममता, रेखा, लक्ष्मी सेन के साथ साथ रामनारायण कश्यप, भूपेन्द्र कुमार, विरेन्द्र कुमार वर्मा, झालीराम वर्मा, शिवकुमार वर्मा, रामकुमार वर्मा, हरनारायण वर्मा, सीमा वर्मा, देवचरण वर्मा, अजय वर्मा, आदित्य, अरमान, चेतन, तामेश्व, देवचंद वर्मा, रविकांत वर्मा, जितेन्द्र वर्मा, नीलू वर्मा, सुरीत कुमार वर्मा, त्रिभुवन वर्मा, अमित कुमार, भोलेश्वर वर्मा सहित ने बधाई व शुभकामनाएं दिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button