न्यूज़रायगढ़

हजारों की संख्या में शामिल हुए सरपंच आमगांव स्व.लक्ष्मी सिंह सिदार के दाह संस्कार में क्षेत्र के लोग

अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:- जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत आमगांव के मा. सुरेन्द्र सिंह सिदार(रायगढ़ लघुवनोपज अध्यक्ष) के बड़े सुपुत्र होनहार युवा सरपंच स्व. लक्ष्मी सिंह सिदार के अंतिम दर्शन एवं दाह संस्कार में लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र के मिलनसार विधायक मा. चक्रधर सिंह सिदार, भूतपूर्व विधायक हृदय राम राठिया,डी.के.भार्गव(उपाध्यक्ष जेपीएल तमनार), सतीश चंद्र बेहरा(भाजपा अ.), राजेश रावत (सीएसआर-तमनार),बिहारी लाल पटेल(कांग्रेस अ.), रमेश बेहरा(भाजपा), निषामणी बेहरा,बनमाली प्रसाद सिदार(व्याख्याता), एस. पी. गुप्ता(से.नि. शिक्षक) यशपाल बेहरा, आशिष मिश्रा,छबिशंकर गुप्ता एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, युवा वर्ग, बृद्धजन,समाज सेवी, शिक्षकगण आदि हजारों की संख्या में शामिल हुए थे। सबसे पहले स्व. लक्ष्मी सिंह सिदार के पार्थिव शरीर की अंतिम दर्शन किया गया, अंतिम दर्शन करने के लिए काफी तादाद में सुबह 9बजे तक लगातार लोग बारी-बारी से दर्शन करते रहे। उसके बाद पार्थिव देह को हिंदू रिती रिवाजों के अनुसार शवयात्रा पर रखकर काफिले के साथ शमशान भूमि ले जाया गया। फिर चिता तैयार किया गया फिर दिवंगत आत्मा की पार्थिव देह को चीता पर रखा गया, विधिवत मृतक के पुत्र बिरेंद्र सिंह सिदार के द्वारा अग्निमुखा दिया गया। तत्पश्चात बनमाली प्रसाद सिदार (व्याख्याता) के मार्गदर्शन में उपस्थित जनों के बीच शोक सभा किया गया। जिसमें सर्वप्रथम विधायक चक्रधर सिदार, गोकुलानंद पटनायक(प्रवक्ता),डी.के. भार्गव सर (जेपीएल), ज्ञानसागर गुप्ता, सतीश चंद्र बेहरा, हृदय राम राठिया (भू.पू. विधायक) के द्वारा दिवंगत आत्मा के लिए भगवान से प्रार्थना किया गया कि उन्हें अपने चरणों में जगह दें उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें तथा उनके परिवार वालों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। तत्पश्चात उपस्थित सभी लोगों के द्वारा दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 2मिनट की मौन धारण किया गया। सभी ने स्व.लक्ष्मी सिंह सिदार के आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना किये। सर्व सम्मति से 22अप्रैल 2023 दिन शनिवार को निवास स्थल आमगांव में दशकर्म का आयोजन किया गया है, अतः आप सभी को निमंत्रण है जरूर पहुंचे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button