
दिल्ली के दक्षिण-पूर्व जिले के बदरपुर इलाके में पश्चिमी बंगाल निवासी एक मनोज लामा (44) नामक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। आरोपी मनोज के शव को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट ले गए थे। पुलिस ने एम्स में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया है। बदरपुर पुलिस ने हत्या का मामला दर्जकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।