Navy Bharti 2021: ‘AA’ और ‘SSR’ पदों के लिए भारतीय नौसेना ने निकाली 2500 वैकेंसी, जानें पूरी डिटेल

नई दिल्‍ली: Indian Navy Recruitment 2021: भारतीय नौसेना ने आर्टिफिशर अप्रेंटिस (एए) और सीनियर सेकेंड्री रिक्रूट (एसएसआर) पदों के लिए ई-आवेदन मांगे हैं. यह आवेदन फरवरी 2022 में शुरू होने जा रहे बैच के लिए मांगे गए हैं. एए और एसएसआर पदों के लिए केवल अविवाहित पुरूष उम्‍मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं.  भारतीय नौसेना ने आवेदन के लिए आखिरी तारीख 25 अक्‍टूबर 2021 तय की है.

 

भारतीय नौसेना द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, दसवीं कक्षा (10+2) में प्राप्‍त अंकों के आधार पर 10,000 अभ्‍यर्थियों की संक्षिप्‍त सूची तैयार की जाएगी. सूचीवद्ध किए गए 10 हजार अभ्‍यर्थियों को लिखित परीक्षा और स्‍वास्‍थ्‍य जांच के लिए बुलाया जाएगा. लिखित और स्‍वास्‍थय जांच में सफल होने वाले अभ्‍यर्थियों का चयन आर्टिफिशर अप्रेंटिस (एए) और सीनियर सेकेंड्री रिक्रूट (एसएसआर) पदों के लिए किया जाएगा.

वैकेंसी
भारतीय नौसेना ने दोनों पदों के लिए कुल 2500 वैकेंसी निकाली हैं. जिसमें से आर्टिफिशर अप्रेंटिस (एए) पद के लिए 500 और सीनियर सेकेंड्री रिक्रूट (एसएसआर) पदों के लिए 2000 वैकेंसी जारी की गई हैं.

 

शैक्षणिक योग्‍यता
आर्टिफिशर अप्रेंटिस (एए) :
 आवेदक गणित और भौतिकी विषय के अतिरिक्‍त रसायन विज्ञान/ जीव विज्ञान/ कम्‍यूटर में से किसी एक विषय से 10+2 की परीक्षा 60 प्रतिशत अंकों के साथ उत्‍तीर्ण होना चाहिए.

 

सीनियर सेकेंड्री रिक्रूट (एसएसआर) : आवेदक गणित और भौतिकी विषय के अतिरिक्‍त विज्ञान/ जीव विज्ञान/ कम्‍यूटर में से किसी एक विषय से 10+2 की परीक्षा उत्‍तीर्ण होना चाहिए.

 

आयु सीमा
अभ्‍यर्थी का जन्‍म 1 फरवरी 2002 और 31 जनवरी 2005 के बीच हुआ हो.

 

वेतन और भत्‍ते
प्रारंभिक परीक्षण अवधि में नौसैनिकों को स्‍टाइपन के तौर पर हर महीने 14600 रुपए मिलेंगे. परीक्षण पूरा होने के बाद, डिफेंस वेतन मैट्रिक्‍स के लेवल 3 (21,700 रुपए से 69,100 रुपए) के तहत रखा जाएगा.

 

इसके अतिरिक्‍त सैनिक सेवा भत्‍ते के तौर पर प्रति माह 5200 रूपए और एक्‍स वेतन परीक्षण के दौरान, प्रति माह 3600 रुपए प्रदान किए जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button