कोरबा में कोरोना कहर जारी: आज मिले 638 संक्रमित, जिले के 6 कोरोना मरीज़ों की आज इलाज के दौरान मौत…

दिलीप कुमार वैष्णव@ आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़ – जिले में 12 अप्रैल को 10 दिनों का लाकडाउन लगने से पहले हुई जांच की सोमवार देर शाम जारी मेडिकल रिपोर्ट में करोना ब्लास्ट हुआ है। 344 पुरुष और 294 महिलाएं समेत 638 संक्रमित आज मिले हैं।

कोरबा शहर में 295, कटघोरा शहर में 91, कटघोरा ग्रामीण इलाकों में 119, करतला में 38, पाली में 39, पौड़ी उपरोडा में 15 संक्रमितों की पहचान हुई है।
इसी कड़ी में कोरबा जिले के छह कोरोना मरीज़ों की आज इलाज के दौरान मौत हुई है। मृतकों में चार पुरुष और दो महिलायें शामिल हैं।
तीन मरीजो का निधन ज़िला कोविड अस्पताल डिंगापुर में हुआ और एक कोरोना संक्रमित ने सिम्स बिलासपुर में दम तोड़ा। ज़िला अस्पताल के आइसोलेसन वार्ड में भर्ती दो कोरोना संदिग्धों की भी मौत हुई है। शवों का कोरोना परीक्षण पाजीटिव निकला है।
कहा जा रहा है कि दो-तीन में बढ़ी भीड़-भाड़ के कारण लोग ज्यादातर संपर्क में आये हैं और यह संक्रमण बढ़ने की एक बड़ी वजह हो सकती है। फिलहाल बढ़ते क्रम में आ रही जांच रिपोर्ट बहुत कुछ बताने और समझाने के लिए काफी है। प्रशासनिक प्रयासों के साथ-साथ आम जनता को अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभानी होगी, तभी संक्रमण की रफ्तार को थामा जा सकेगा। लाकडाउन के 10 दिन और इसके बाद के निर्मित हालातो में भी संयम के साथ पूरी सुरक्षा और सजगता/सतर्कता बहुत ही जरूरी है ताकि अपनी और दूसरों की रक्षा कोरोना संक्रमण से कर सकें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button