
हाईवे में बाइक सवार को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार फोर व्हीलर सफारी तीन बार पलटते हुए नहर में गिरी, तीन की मौत, 8 घायल
*ये सभी लोग रायपुर से अपने गांव मरका में होली मनाने जा रहे थे, नेशनल हाईवे के ग्राम सैगोना में हुआ हादसा
बेमेतरा=गुरुवार को दोपहर करीब तीन बजे नेशनल हाईवे स्थित ग्राम सैगोना में बाइक सवार को बचाने के फेर में तेज रफ्तार फोर व्हीलर सफारी तीन बार पलटते हुए सूखे नहर में जा गिरी। इस भीषण सड़क में तीन की मौत हो गई। वहीं 8 गंभीर रूप से घायल हुए है। इन सभी को रायपुर रेफर कर दिया गया है, जिसमें तीन की हालत ज्यादा गंभीर है। ये सभी लोग आमासिवनी (रायपुर) के रहने वाले है,जो अपने गांव मरका थाना पिपरिया जिला कबीरधाम में होली मनाने जा रहे थे। इसी दौरान नेशनल हाईवे के ग्राम सैगोना में हादसे का शिकार हो गए। इन सभी लोगों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां अस्पताल पहुंचने से पहले ही खुशबू पति लिकेश वैष्णव, साक्षी पिता लिकेश वैष्णव व कमल चक्रधारी की मौत हो गई। हादसे में दीपिका वैष्णव, गोपाल वैष्णव, श्रेया वैष्णव, पूर्णिमा वैष्णव, विनायक वैष्णव, लक्की वैष्णव समेत अन्य घायल है। वाहन को गोपाल वैष्णव चला रहे थे। उन्होंने बताया कि हाईवे में एक बाइक सवार सामने आ गया है। इसे बचाने के चक्कर में हादसा हुआ है। वहीं, घायल दीपिका वैष्णव ने बताया कि हादसे के बाद वाहन दो से तीन बार पलटी मारते हुए सीधे नहर में जा गिरी। आसपास के लोगों ने उनकी मदद की व अस्पताल में भर्ती कराया है।
*शव को मर्चुरी में रखा गया,कल होगा पीएम*
एक साथ तीन लोगों की मौत होने के बाद परिजनों में मातम छाया हुआ है। घटना के बाद ही तुरंत परिजनों को जानकारी दी गई। मौके पर पहुंच कर परिजनों ने मृतकों की पहचान किया है। परिजनों ने बताया कि गांव में होली के पर्व को लेकर तैयारी जारी थी। इस बीच अचानक से हादसे की खबर पहुंची, जिसके बाद गांव में मातम छाया हुआ है। वहीं, देर शाम हो जाने के बाद तीनों शव को पीएम नहीं हुआ है। शुक्रवार को पीएम किया जाएगा। इसके बाद शव को परिजनों को सौंपा जाएगा।
*रायपुर में रहते है वैष्णव परिवार*
जिला अस्पताल में शाम तक मृतक के परिजन पहुंच गए थे। उन्होंने बताया कि मृतक का गांव मरका (पिपरिया) जिला कबीरधाम है। पर्व पर सभी लोग अपने गांव में आते है। शुक्रवार को होली पर्व मनाने वे सभी रायपुर से दोपहर के समय निकले थे। उनके साथ पड़ोसी कमल चक्रधारी भी साथ में थे। उनहीं भी इस हादसे में मौत हो गई है।
*जांच के बाद होगी कार्रवाई : एसडीओपी *
इस भीषण हादसे की जानकारी मिलने के बाद जिला अस्पताल व घटना स्थल पर पुलिस की टीम पहुंच गई थी। जिला अस्पताल में बेमेतरा एसडीओपी मनोज तिर्की ने बताया कि हादसे की जांच होगी। शुरूआती जांच में पता चला है कि एक बाइक सवार को बचाने के कारण यह हादसा हुआ है। फिलहाल मर्ग कायम कर जांच में ले लिया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
