
हाट-बाजार की बन रही नई पहचान, यहां खरीददारी के साथ अब होता है नि:शुल्क इलाज
मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिनिक योजना से ग्रामीण अंचलों में स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच हुई आसान
रायगढ़, 30 जुलाई2021/ ग्रामीण क्षेत्रों में लगने वाले हाट-बाजार की अब नई पहचान उभर कर आ रही है। यहां खरीददारी के लिए आने वाले ग्रामीणों को मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिनिक योजना से नि:शुल्क इलाज भी मिल रहा है। जिसने ग्रामीण अंचल में न केवल स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच को आसान बनाया है बल्कि ग्रामवासियों को अपने सेहत के प्रति पहले से ज्यादा सजग व जागरूक बनाया है। जिससे बीमारियों की सही समय पर पहचान हुआ व उसका उपचार भी ले पा रहे है।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने संवेदनशील पहल करते हुये मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिनिक योजना के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार कर सुदूर ग्रामीण अंचल के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। हाट-बाजार क्लिनिक योजना जिले के ग्रामीण अंचलों के लोगों के लिए एक पंथ दो काज साबित हुआ। छोटी-मोटी बीमारियों के साथ मौसमी रोगों के इलाज के लिए अब उन्हें दूर अस्पतालों में जाना नहीं पड़ता है। यहां ग्रामीणों को अब खरीददारी के साथ-साथ नि:शुल्क इलाज की सुविधा मिल रही है। इससे ग्रामवासी भी अपने सेहत के प्रति ज्यादा सजग व जागरूक हो रहे है। साप्ताहिक हाट-बाजार में लगने वाले स्वास्थ्य शिविर में रक्तचाप, मधुमेह, सिकलसेल, एनीमिया, हिमोग्लोबिन, मलेरिया, टाईफाईट, टीबी, एचआईजी टेस्ट, शिशु टीकाकरण, नेत्र विकार परीक्षण, डायरिया की जांच, उपचार एवं दवाई नि:शुल्क प्रदान किया जाता है। इसके अलावा यदि कोई ग्रामीण किसी प्रकार की गंभीर बीमारी से ग्रसित है तो उसे बेहतर इलाज के लिए अस्पताल भेजने को सुविधा भी उपलब्ध है। रायगढ़ जिले में अभी तक लगभग 20 हजार मरीजों का इलाज हाट-बाजार क्लिनिक योजना के माध्यम से हुआ है। कोरोना के कारण पिछले कुछ समय से बंद चल रहे हाट-बाजार क्लिनिक को पुन: शुरू किया गया है। जिसका लाभ ग्रामीणों को मौसमी बीमारियों के इलाज में मिल रहा है।