
कवर्धा। कवर्धा जिले के पांडातराई इलाके में गन्ने की खेत में भीषण आग लगने की खबर आई है। करीब 15 एकड़ की फसल में आग लगी, जिसमें से 10 एकड़ से ज्यादा में लगी गन्ने की फसल के जलकर ख़ाक होने की जानकारी मिल रही है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। सूचना के घंटों बाद फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका। राजेन्द्र चन्द्रवंशी, टेकराम चन्द्रवंशी, विजय चन्द्रवंशी सहित 6 किसानों के खेत में लगी फसलों के आगजनी में नुकसान होने की जानकारी मिली है। यह घटना पांडातराई थाना के गंडई कला व गंडईखुर्द की है, जहां बड़े पैमाने पर किसान गन्ने की खेती करते हैं।