हेमसुन्दर गुप्त शा उ मा शाला महापल्ली का सात दिवसीय एन एस एस  शिविर बेलेरिया में शुभारंभ

रायगढ़ । शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय से संबंधित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई हेम सुंदर गुप्त शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महापल्ली का सप्त दिवसीय  विशेष शिविर  ग्रामीण विकास के लिए युवा “नरवा गरवा घुरवा बाड़ी “के विशेष संदर्भ में शिविर का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य संगीता गुप्ता ,रेशम लाल साहू सरपंच ग्राम पंचायत बेलेरिया  के कर कमलों से राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रेरणा पुरुष स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया। मुख्य अतिथि संगीता गुप्ता द्वारा इस शिविर में स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना से व्यक्तित्व विकास के साथ  अच्छी शिक्षा, समाज से जुड़ने का अवसर प्रदान करता है  साथ ही स्वमसेवक  व ग्राम के लोगो को नशा से दूर रहने को प्रेरित करते हुए  शिविर को सफल बनाने हेतु शुभकामनाये दी  कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए गौर हरी सिदार शाला प्रबधन समिति महापल्ली के द्वारा बच्चों को अपने लक्ष्य की प्राप्ति हेतु निरंतर प्रयास करने हेतु प्रेरित किये तत्पश्चात इस कार्यक्रम के मंच संचालिका व्यख्याता विनीत श्रीवास्तव द्वारा प्राचार्य एम.ए. सिद्दीकी को मंच पर आमंत्रित किये जिनके द्वारा सभी आगंतुकों का विशेष रुप से मंच से स्वागत किए  व राष्ट्रीय सेवा योजना की गतिविधियों के बारे में जानकारियां  देते हुये विद्यालय  में संचालित विभिन्न प्रकार की इकाई की भी जानकारी दी साथ ही विद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता सुजाता रॉव व महेंद्र गुप्ता द्वारा रासेयो के बारे व उन से होने वाले व्यक्तित्व विकास के बारे में बताया । इस अवसर पर ग्राम से चूड़ामणि बारीक ,भोगीलाल गुप्ता सेवानिवृत प्रधान पाठक ,व ग्राम के ग्रामीणजन ,महापल्ली से पत्रकार शेषचरण गुप्त, भीष्म देव भोय , महापल्ली विद्यालय से व्याख्याता रेबेका तिग्गा,लीना टोप्पो,मधुचन्दा मिश्रा ,विमला निषाद,किरण मिश्रा, अन्नदा पंडा, तुलसी पटेल, रंजना गुप्ता ,विजय चौहान ,रितु गुप्ता, आरती ठाकुर, प्रीति ठाकुर ,मोहन साहू उपस्थित थे । शुभारंभ कार्यक्रम के अंत मे एनएसएस प्रभारी रवि कंवर व सहयोगी प्रभारी हेमंत लहरे द्वारा आभार प्रदर्शन करते हुए  इस शिविर के उद्देश्यों को बताया और सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button