जशपुरनगर 04 अगस्त 2023/सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आयुक्त आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास नवा रायपुर द्वारा वर्ष 2023-24 में हॉस्पिटैलिटी एवं मैनेजमेंट होटल प्रशिक्षण हेतु अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के पात्र इच्छुक अभ्यर्थियों से 09 अगस्त 2023 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार योजना अंतर्गत 100 छात्र-छात्राओं को लाभान्वित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। हॉस्पिटैलिटी एवं मैनेजमेंट होटल प्रशिक्षण के लिए आवेदन पत्र का प्रारूप, नियम तथा शर्तें विभागीय वेबसाइट पर देखी जा सकती है अथवा जिला शिक्षा अधिकारी, सर्व विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, सभी महाविद्यालय के प्राचार्यो एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय के सूचना पटल पर आवेदन पत्र का प्रारूप, नियम तथा शर्तों का अवलोकन किया जा सकता है साथ ही इच्छुक अभ्यर्थियों आवेदन 09 अगस्त 2023 तक सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग जशपुर में जमा कर सकते हैं।