
होटल और रेस्टोरेंट में कम्पोष्ट पिट जरूर बनायें-आयुक्त*
आप की आवाज
*होटल और रेस्टोरेंट में कम्पोष्ट पिट जरूर बनायें-आयुक्त*
*स्वच्छता जागरूकता हेतु नगर निगम में हुई बैठक*
रायगढ़= स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के तहत नगर निगम आयुक्त ने रायगढ़ के समस्त होटल एवम रेस्टोरेंट की बैठक ली जिसमे सिंगल यूज प्लास्टिक,गिला सूखा कचरा और कम्पोष्ट पिट से सम्बंधित चर्चा करते हुए सहयोग करने की अपील की। स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के तहत नगर निगम द्वारा जागरूकता अभियान अंतर्गत विविध आयोजन किये जा रहै है जिसमे स्लोगन पोस्टर जागरूकता रैली,वाल पेंटिंग्स,कचरा सेग्रिगेशन आदि है सांकेतिक रूप से जागरूकता लाने प्रयास किया जा रहा है उसी तारतम्य में शहर के होटल और रेस्टोरेंट प्रबंधन से आयुक्त संबित मिश्रा ने बैठक कर सिगाल यूज प्लास्टिक का यूज न।करे और अपने होटल में गीला और सूखा अलग अलग कर स्वच्छत दीदियों क देने तथा अपने होटल में गीला कचर का कंपोस्ट पीट बना के उस में गिले कचरे की कम्पोस्टिंग कर और लोगो को प्रेरित कर सहयोग करने अपील किया है।होटल रेस्टोरेंट वालो ने भो अपना पक्ष रखा और सहयोग करने की मंशा जाहिर की।

