
विधायक आशीष छाबड़ा ने लिए लाखों रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन
ग्राम उघरा को मिला 29.46 लख रुपये के विकास कार्यो की सौगात..
बेमेतरा ब्लाक के ग्राम उघरा में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख़्यआतिथ्य मान.आशीष छाबड़ा जी विधायक बेमेतरा शामिल हुये…
ग्रामवासियो के द्वारा विधायक जी एवं उपस्थित अतिथिगणों के का भव्य स्वागत किये..
विधायक मान.आशीष छाबड़ा जी के कर कमलो से सुगम सड़क योजना अंतर्गत मुख़्य मार्ग से बस्ती पहुँच मार्ग निर्माण कार्य 19.96 लाख, विधायक निधि से स्वीकृत कार्य ग्राम उघरा कबीर कुटी का अहाता निर्माण कार्य 04 लाख,कबीर कुटी का अहाता निर्माण कार्य 2.50 लाख आश्रित ग्राम डुंण्डा में कबीर कुटी का जीर्णोद्धार कार्य 03 लाख का फीता काट लोकार्पण किये..