
होली के दिन पति पत्नी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत महिला थी प्रेग्नेंट डॉक्टरों ने किया बच्चे को बचाने का प्रयास लेकिन नहीं हो पाये सफल गांव में छाया मातम
गरियाबंद भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज
छुरा छुरा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बोडराबांधा में आज होली का माहौल उस वक्त फीका पढ़ गया जब गांव के एक पति पत्नी गम्भीर हालत में घर मे पड़े मिले।घटना की जानकारी ग्रामीणों 108 को दी तब 108 ने पति पत्नी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आये जहा डाक्टरो ने पति व पत्नी को मृत बताया तो वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डाक्टरो ने महिला के अंदर पल रहे 9 माह के बच्चे को बचाने का भरपूर प्रयास किया लेकिन बच्चे को बचाने में डाक्टरो की टीम असमर्थ रहे। मृतक का नाम वेदप्रकाश पटेल पिता नारायण पटेल उम्र 25 वर्ष और मृतका का नाम भारती पटेल 24 वर्ष बताया जा रहा है ।
मृत युवक कृषि विभाग में कम्प्यूटर आपरेटर के पद पर पदस्थ था। छुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डाक्टरो ने प्रथम दृष्टया दोनो की मौत फाँसी से होने की आशंका व्यक्त की है वही दोनो शवो को पोस्टमार्टम के लिये मर्चुरी में भेज दिया है कल पोस्टमार्टम होने के बाद रिपोर्ट आने के बाद ही तय हो जायेगा कि दोनों की मौत का कारण क्या है। वही मामले को लेकर छुरा थाना प्रभारी वेदवती दरियों अपने दलबल के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुच कर मामले को विवेचना में लेकर घटना स्थल बोडराबांधा के लिये निकल गई।