ॐ नमः शिवाय” जाप से गुंजायमान हुआ समलाई मंदिर प्रांगण , सुबह से लगा रहा शिवभक्तों का तांता , प्रारंभ के दो घंटे में ही सवा दो लाख से अधिक जप हुआ संपन्न..
रायगढ़। धर्म रक्षा समिति और हिंद सेवक समिति के सामूहिक तत्वाधान में आयोजित “शिव भक्ति समागम” के प्रथम दिवस आज १४ जुलाई, शुक्रवार को सुबह से ही मंदिरों ही राजा महल के समीप स्थित समलाई मंदिर प्रांगण में शिव भक्तों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली।
जहां आज पूरे वैदिक और शास्त्रीय विधि विधान से सर्व प्रथम अद्भुत रुद्राक्ष शिवलिंग के समीप मिट्टी से बनाए गए पार्थिव शिवलिंग का प्राण प्रतिष्ठा कर पंचामृत और गंगा जल से अभिषेक किया गया।
तत्पश्चात मंदिर प्रांगण में सैकड़ों को तादाद में आए शिवभक्तों को समिति के सदस्यों द्वारा आसन और रुद्राक्ष माला देकर “ॐ नमः शिवाय” महामंत्र के अखंड जाप का श्री गणेश प्रारंभ किया, जिसमे बहुत बड़ी तादाद में सावन पूजन करने वाली स्थानीय माताओं और बहनों की गरिमामय उपस्थिति रही, जिनके द्वारा पूरे श्रद्धा और शिव भक्ति भाव से ॐ नमः शिवाय का जाप किया गया , जिसकी आलौकिक प्रतिध्वनि से समूचा समलाई मंदिर प्रांगण गुंजायमान हो गया।
बता दें कि सुबह से मंदिर प्रांगण में उमड़े शिवभक्तों में सर्वाधिक उत्साह पवित्र रुद्राक्ष बीज से बने अद्भुत शिवलिंग के दर्शन करने को लेकर देखने को मिला। वहीं इस दौरान सबसे विशेष बात यह भी देखने को मिली कि जाप प्रारंभ होने के कुछ ही पलों के भीतर एक पखवाड़े से रुष्ठ इंद्रदेव भी जमकर बरसे। जिससे पंडाल में मौजूद शिवभक्तों का उत्साह और अधिक बढ़ गया। इस दौरान हमारे संवाददाता को समिति से जुड़े एक सदस्य ने जाप की जानकारी देते हुए बताया कि प्रारंभ के दो घंटे के भीतर ही शिवभक्तों द्वारा सवा दो लाख पंचाक्षरी महामंत्र का जाप किया जा चुका है।