
आप की आवाज
*एकता वाहन चालक कल्याण समिति द्वारा अनिश्चित कालीन हड़ताल*
*अधिकारियों के साथ समझौता के साथ 3 बजे हड़ताल बन्द*
*सात दिवस के भीतर मांग पूरी करने पर हुई समझौता*
विकासखंड घरघोड़ा के बरोद में स्थित एसईसीएल के ड्राइवरों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल अपनी मांगों को लेकर किया था सुबह 10:00 बजे से बैठे हड़ताली अधिकारियों के समझौते के साथ दोपहर 3:00 बजे हड़ताल खत्म किए बता दें कि ड्राइवरों ने अपनी मांगों को आला अधिकारियों के सामने रखा जिस पर हड़ताल में पहुंचे अधिकारियों ने सात दिवस के भीतर जायज मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया तत्पश्चात एकता वाहन कल्याण समिति के ड्राइवरों ने आश्वासन के बाद हड़ताल खत्म करने की घोषणा की अब देखने वाली बातें होगी की साथ दिवस के भीतर इनके जायज मांगों को किस हद तक पूरा करते हैं या फिर ड्राइवर संघ पुनः हड़ताल की जावेगी