छत्तीसगढ़न्यूज़

08 लाख रुपए का 16 किलो गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार

⚜️ थाना बसना पुलिस की कार्यवाही ⚜️ 
⚜️ अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर महासमुन्द पुलिस की कार्यवाही
⚜️ मोटर सायकल में परिवहन करते 16 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 8,00,000 रूपये (आठ लाख रूपये) जप्त ।
महासमुंद =ओडिशा राज्य से होने वाले अवैध गांजा के परिवहन को रोकने के लिये पुलिस अधीक्षक महासमुन्द  धर्मेन्द्र सिंह ने सभी अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया था कि ओडिशा राज्य के उन स्थानों को चिन्हाकिंत करे जहा से अवैध गांजा निकल कर महासमुन्द जिले से होते हुये देश के अन्य राज्य में पहुचाये जाते है। पुलिस अधीक्षक, के द्वारा  जिले के सभीं थाना/चौकियों को टीम का गठन करें और जो अवैध गांजा के परिवहन की  सूचना प्राप्त करें और परिवहन के रास्तों पर नाकेबंदी कर अवैघ गांजा के परिवहन पर कार्यवाही करें इसके साथ परिवहन के उन सभी रास्तों पर जगह व समय बदल-बदल कर नाकेबंदी कर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग करें। ओडिसा राज्य में मुखबिरों को सक्रिय करने एवं परिवहन की सूचना प्राप्त करने के निर्देशित किया गया था।

जिसके परिपालन में आज दिनांक 28/10/2023 को  स्टाफ के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पेट्रोलिंग एवं वाहन चेकिंग हेतु गढफुलझर की ओर रवाना हुआ था कि परसकोल चौक बंसुला में वाहन चेकिंग के दौरान मोटर सायकल बजाज प्लेटिना क्रमांक UP 14 FN 1560 में एक व्यक्ति सवार होकर आया जिसके पीछे में एक नीला रंग की प्लास्टिक बोरी रखा हुआ था जिसे रोककर बोरी में क्या है पूछने पर अपने पास रखे बोरी में गांजा होना बताया जिसका नाम पता विरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा पिता रामकिशोर विश्वकर्मा उम्र 55 साल साकिन कीर्ति विहार लोनी थाना लोनी जिला गाजियाबाद (उ0प्र0) का रहने वाला बताया जिसके कब्जे से 01. एक नीला रंग के प्लास्टिक बोरी में भरी हुई मादक पदार्थ गांजा 16 किलो ग्राम कीमती 8,00,000  रूपये 02. मोटर सायकल बजाज प्लेटिना क्रमांक UP 14 FN 1560 कीमती 20,000/- रूपये , 03.  एक नग रेडमी कंपनी का टच स्क्रीन मोबाईल कीमती 5000/- रूपये 04. नगदी रकम 500 रूपये, जुमला किमती 8,25,500 रूपये  को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध/धारा 20(ख) एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत कार्यवाही किया जाकर आरोपी को ज्युडिसियल रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया जाता है।
नाम आरोपी
विरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा पिता रामकिशोर विश्वकर्मा उम्र 55 साल साकिन कीर्ति विहार लोनी थाना लोनी जिला गाजियाबाद (उ0प्र0)
जप्त सामग्री
01. एक नीला रंग के प्लास्टिक बोरी में भरी हुई मादक पदार्थ गांजा 16 किलो ग्राम कीमती 8,00,000  रूपये
02. मोटर सायकल बजाज प्लेटिना क्रमांक UP 14 FN 1560 कीमती 20,000/- रूपये ,
03. एक नग रेडमी कंपनी का टच स्क्रीन मोबाईल कीमती 5000/- रूपये
04. नगदी रकम 500 रूपये,   जुमला किमती 8,25,500 रूपये  (आठ लाख पच्चीस हजार पांच सौ रूपये)

                 यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली श्री अभिषेक केशरी के निर्देशन में थाना प्रभारी बसना निरीक्षक आशीष वासनिक, सउनि जयंत बारीक, आरक्षक योगेन्द्र बंजारे, कमल जांगडे, किशोर साहू, सुधीर प्रधान, लखेश्वर चौधरी एवं संदीप बारीक थाना स्टाफ  द्वारा की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button