
रायगढ़ – रामदास द्रौपदी फाउंडेशन के चेयरमैन व समाजसेवी सुनील रामदास तथा छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील रामदास ने रायगढ़ नगर के प्रतिष्ठित व वरिष्ठ पत्रकार सुभाष त्रिपाठी के बडे़ सुपुत्र असम राइफल्स में पदस्त कर्नल विप्लव त्रिपाठी के निघन को दुःखद बताया और कहा कि उनके जैसे वीर सपूत का चला जाना देश की क्षति तो है ही, साथ ही साथ रायगढ़ के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे ही वीर सपूतों को देश का जन – जन अपनी स्मृतियों में याद रखता है। इस घटना में शहीद हुए कर्नल विप्लव त्रिपाठी और उनके परिजन को हम भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।