10वीं पास आज से कर सकेंगे यूपी पुलिस कर्मशाला कर्मचारी भर्ती के लिए आवेदन

UP Police Workshop Staff Recruitment 2022 : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ( यूपीपीबीपीबी ) की कर्मशाला कर्मचारी (वर्कशॉप स्टाफ) भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार आज से आवेदन कर सकेंगे। इस भर्ती के लिए आवेदन 20 जनवरी से शुरू होने थे लेकिन इस भर्ती के लिए आवेदन अब 27 जनवरी यानी कल से शुरू होगी। इस भर्ती के जरिए यूपी पुलिस रेडियो संवर्ग में कर्मशाला कर्मचारी के 120 पदों पर नियुक्तियां होंगी। आवेदन की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2022 है। फीस जमा कराने की अंतिम तिथि भी 28 फरवरी 2022 ही है।

तीन चरणों में करें आवेदन
– uppbpb.gov.in पर जाएं। यहां आपको तीन चरणों में आवेदन करना होगा।

– पहला चरण – मूल पंजीकरण
अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन के लिए रेफरेंस नंबर व पासवर्ड हासिल करना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने हेतु लिंक पर क्लिक करें। New User को क्लिक करें और फॉर्म में मांगी गई डिटेल भरकर सेव करें। इसके बाद आपका रेफरेंस नंबर व पासवर्ड सामने आ जाएगा। पहली बार लॉग इन करने के लिए रेफरेंस नंबर व पासवर्ड अभ्यर्थी के मोबाइल नंबर और ईमेल पर भेजा जाएगा।

दूसरा चरण – योग्यता की डिटेल
अभ्यर्थी अपनी नई रंगीन फोटो, साइन, अधिमानी अर्हता, डॉक्यूमेंट की स्कैन कॉपी, आरक्षण के लिए सीमा में छूट के दावे संबंधी डॉक्यूमेंट की स्कैन कॉपी अपलोड व सभी घोषणाओं को भलीभांति सब्मिट करना अनिवार्य है।

तीसरा चरण – फीस का भुगतान
फीस पेमेंट के बाद ही आवेदन पूरा माना जाएगा। फीस इंटरनेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई, डेबिट कार्ड से भरी जा सकती है। सफल पेमेंट के बाद अभ्यर्थी को रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा।

फोटो के नियम
– फोटो 6 माह से ज्यादा पुरानी न हो। सफेद या हल्के ग्रे रंग का सादा बैकग्राउंड जरूरी है।
– फोटो चश्मा उतारकर लिया हो। फोटो में टोपी, मफलर न पहन रखा हो।

योग्यता
कर्मशाला कर्मचारी – 10वीं पास या समकक्ष या आईटीआई से इलेक्ट्रॉनिक्स/टेलीकम्युनिकेशन/इलेक्ट्रिकल/कंप्यूटर साइंस/इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी/रेडिया एवं टेलीविजन/इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड कप्यूटर साइंस/इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/रेडियो टीवी/इलेक्ट्रिक सप्लाई व मैनुफैक्चरिंग/रेफ्रिजरेशन/मैनेनिक इंस्ट्रयूमेंट/ मैकेनिक इलेक्ट्रॉनिकिस/ कंप्यूटर ऑपरेटर व प्रोग्रामिंग असिस्टेंट ट्रेड में सर्टिफिकेट कोर्स पास किया हो।

आयु सीमा – 20 से 28 वर्ष। यानी अभ्यर्थी का जन्म 1 जुलाई 1994 से पहले और 1 जुलाई 2002 के बाद न हुआ हो। अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी, एससी व एसटी वर्ग को पांच-पांच साल की छूट मिलेगी।

कद काठी
– सामान्य, ओबीसी व एससी वर्ग के उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 168 सेमी हो।
(महिलाओं के लिए 152)

– एसटी वर्ग के उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 160 सेमी हो।
(महिलाओं के लिए 147)

सीना 
– सामान्य, ओबीसी व एससी वर्ग के उम्मीदवार- कम से कम 79 सेमी। फुलाकर 84 सेमी।
– एसटी वर्ग के उम्मीदवार- कम से कम 77 सेमी हो। फुलाकर 82 सेमी।
कम से कम 5 सेमी का फुलाव हो।

 

uppbpb up police recruitment

 

परीक्षा
400 अंकों की ऑनलाइन लिखित परीक्षा होगी। सामान्य हिन्दी, साइंस-सामान्य ज्ञान, संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता परीक्षा, मानसिक अभिरूचि परीक्षा/तार्किक परीक्षा से 100-100 अंक के प्रश्न आएंगे। परीक्षा ढाई घंटे की होगा।

शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी)
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन व शारीरिक मानक परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को पीईटी में शामिल होना होगा। पुरुष अभ्यर्थियों को 28 मिनट में 4.8 किमी की दौड़ लगानी होगी। महिलाओं को 16 मिनट में 2.4 किमी दौड़ लगानी होगी।

मेरिट
पीईटी में सफल पाए गए अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा में प्राप्तांक के आधार पर मेरिट जारी होगी।

आवेदन फीस
सभी वर्गों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये तय किया गया है।

ऑनलाइन आवेदन के समय अभ्यर्थी अपनी क्वालिफिकेशन संबंधी समस्त सर्टिफिकेट, मार्कशीट की स्कैन कॉपी अपलोड करेंगे और सही सर्टिफिकेट संख्या, रोल नंबर व मार्क्स आदि की डिटेल्स देना जरूरी होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button