
10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुरूप ही होगा…..शेष में जनरल प्रमोशन की योजना को सरकार दे रही है मंजूरी…
रायपुर,21 मार्च 2021। कोरोना के नए सिरे से बढ़े संक्रमण जो कि गंभीर रुप से फैल रहा है, उसे लेकर राज्य सरकार लगातार मंत्रणाएँ कर रही है। हालिया जो खबर NPG के पास है वह दसवीं बारहवीं समेत स्कुली परीक्षाओं को लेकर है, जिस पर अंतिम निर्णय कुछ ही देर में सरकार सार्वजनिक करेगी।
इसे लेकर जानकारी हैं कि, राज्य शासन दसवीं बारहवीं की परीक्षाओं के पूर्व घोषित प्रक्रिया में कोई परिवर्तन नहीं करेगी,हालाँकि परीक्षा हॉल के भीतर प्रवेश करने से पहले कोरोना से बचाव के उपाय को जाँचना और प्रारंभिक चेकअप अनिवार्य किया जाने को लेकर विचार जारी है। इसके साथ साथ एक टेबल पर एक ही परीक्षार्थी को बैठाए जाने की भी व्यवस्था प्रभावी होगी याने अनिवार्य दूरी का भी ध्यान रखा जाना है।
वहीं दसवीं बारहवीं के अलावा शेष कक्षाओं की परीक्षाएँ नहीं होंगी, बल्कि उन्हें जनरल प्रमोशन दिया जाएगा।
उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार स्कूली शिक्षा की परीक्षा को लेकर इस निर्णय पर राज्य सरकार पहुँची है और अब से कुछ देर बाद इस आशय के विधिवत आदेश जारी हो जाएँगे।