
10 साल छोटे BF के लिए पति और 4 बच्चों को उतारा था मौत के घाट, महिला कोच समेत 4 को मिली उम्रकैद की सजा
राजस्थान। CRIME MURDER अलवर जिले के सबसे चर्चित शिवाजी पार्क हत्याकांड मामले में कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। कोर्ट ने हत्याकांड में शामिल आरोपी संतोष उर्फ संध्या और उसके प्रेमी हनुमान को उम्रकैद की सजा सुनाई।
बता दें कि प्यार में रोड़ा बन रहे महिला के पति और बड़े बेटे को ही मारने का प्लान बनाया गया था।अलवर शहर में 6 साल पहले 2 अक्टूबर 2017 को महिला कोच ने प्रेमी के साथ मिलकर पति, 3 बेटों और एक भतीजे की गला काटकर हत्या कर दी थी। मामले में सोमवार को फैसला आया है।
दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद जज ने आरोपियों को दोषी मान लिया है। मामले में सजा मंगलवार को सुनाई जाएगी। सरकार की ओर से वकील अशोक शर्मा ने बताया कि शिवाजी पार्क मर्डर केस के मामले में अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश क्रम संख्या दो डॉ. रेणू श्रीवास्तव ने संतोष शर्मा और हनुमान उर्फ जैक धारा 302, धारा 460, धारा 120 बी व धारा 201 में दोषी माना है।
मगर बाद में आरोपी संतोष के सामने ही उसके ब्वॉयफ्रेंड हनुमान ने परिवार के 5 लोगों को जानवरों को काटने वाले छुरे से गला काटकर मारडाला। इतना ही नहीं परिवार के पांच लोगों की हत्या के बाद भी आरोपी संतोष रातभर लाशों के पास बैठी रही। इस मामले में पुलिस ने महिला, उसके प्रेमी समेत 4 लोगों को हिरासत में लिया था। 6 साल बाद कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए सभी को दोषी माना। जिसके बाद आज मंगलवार को कोर्ट ने सजा का ऐलान कर दिया। दोनों आरोपियों को आजीवन कारावास और 50 हजार रुपए के आर्थिक दंड का फैसला सुनाया गया।