
नगर पंचायत लवन स्ट्रीट लाईट का लाखो रूपये बकाया, विभाग ने काटा कनेक्शन
तीन दिनों से लवन में छाया हुआ है अंधेरा, मुख्य मार्ग पर दुर्घटना की बढ़ी आशंका
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
सरकारी दफ्तरों में लाखों रूपये का बिजली बिल बकाया है। बिजली कम्पनी की बकायादारों की सूची लंबी होती जा रही है। जिसमें सबसे बड़े बकायादों की सूची में शासकीय विभाग आगे है। कम्पनी की माने तो बकाया राशि वसूलने के लिए लगातार नोटिस जारी किया जा रहा है। इसके बावजूद बकायादार विभाग बिजली बिल का भुगतान करने दिलचस्पी नहीं दिखा रहे है। जिसके चलते बिजली कंपनी के अधिकारी-कर्मचारियों को वसूली करने बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरकारी विभागों में बिजली बिल लंबे समय से लंबित पड़े है। जमा करने विभाग प्रमुखों द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बकायादारों की सूची में बड़े सरकारी विभाग शामिल है। नगर पंचायत लवन का स्ट्रीट लाईट 4 कनेक्शन का 21 लाख रूपये, पूरे नगर पंचायत लवन के अन्तर्गत आने वाले स्ट्रीट लाईट का 51 लाख रूपये बकाया है। नगर पंचायत का बकाया राशि अधिक होने की वजह से पिछले 3 दिनों से स्ट्रीट लाईट का कनेक्शन को काट दिया गया है। इसके अलावा ग्राम पंचायतो से भी लाखों रूपये का बकाया है, जिसमें 2 दर्जन से अधिक ग्राम पंचायत शामिल है। इन ग्राम पंचायतो से पिछले 2 सालों से बिजली बिल बकाया है, जिसका भुगतान ग्राम पंचायत द्वारा अब तक नहीं किया गया है। गौरतलब हो कि नगर पंचायत से स्ट्रीट लाईट के कट जाने से लवन नगर में चहू ओर अंधेरा छाया हुआ है। नगर के मुख्य मार्ग सहित हर एक वार्ड में अंधेरा पसरा हुआ है। अंधेरा होने की वजह से दुकानों व घरों से चोरी होने की संभावनाएं काफी अधिक बढ़ गई है। नगर के लोग शांम होते ही अंधेरा होने की वजह से घर से निकलना बंद कर दिए है। क्या कहते है नगर पंचायत सीएमओ
नगर पंचायत लवन का स्ट्रीट लाईट का कनेक्शन को बिजली विभाग द्वारा काट दिया गया है, बिजली विभाग से बात हो गया है, जल्द ही कनेक्शन जोड़ने की बात कही गई है। खीरसागर नायक, सीएमओ नगर पंचायत लवन