
पूर्वोत्तर की जीत भाजपा के सुशासन की जीत :- ओपी चौधरी
रायगढ़ :- पूर्वोत्तर के राज्य नागालैंड,त्रिपुरा,मेघालय में विधान सभा चुनाव के जीत को जनता की जीत बताते हुए प्रदेश भाजपा महामंत्री ओपी चौधरी ने कहा कहा यह भाजपा के सुशासन की जीत है l प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन ,राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा एवम गृह मंत्री अमित शाह के दृढ़ नेतृत्व में भाजपा गठबंधन को मिली शानदार सफलता पार्टी से जुड़े पदाधिकारियों एवम कार्यकर्ताओं की जीत है lकांग्रेस का सूरज अब पूर्व में भी नहीं उगा l 2014 में मोदी की जीत के बाद कांग्रेस का यही हाल बना हुआ है l देश की ग्रैंड ओल्ड पार्टी अब तेजी से सिमट रही है l पांच राज्यों में कांग्रेस के शून्य विधायक हैं l देश में कुल 4033 विधायक हैं l इनमें से कांग्रेस के पास 658 विधायक शेष बचे हैं पिछले 8 सालों में कांग्रेस विधायकों की संख्या 24% से घटकर 16% ही रही है पांच राज्यों में तो पार्टी के पास कोई विधायक ही नहीं है वही 9 राज्यों में 10 से कम विधायक हैं