
11 ड्रम जले हुए आइल पिकअप सहित जप्त, थाना कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत चौकी सर्वमंगला ने आरोपी के विरुद्ध धारा 41(1-4) 379 के तहत की कार्रवाई…
आरोपी- सजन कुमार अग्रवाल पिता बालक राम अग्रवाल उम्र 47 वर्ष निवासी दीपका पाली रोड, को किया गया गिरफ्तार।
कोरबा छत्तीसगढ़ – पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा क्षेत्र में डीजल, कोयला, कबाड़ चोरों व अवैध कार्य करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के संबंध में दिये गये निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लितेश सिंह के मार्गदर्शन पर चोरों पर शिकंजा कसने के विशेष अभियान के तहत चोरों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु आदेशित करने किया गया है।
जो दिनांक 19.11.2021 को मुखबिर से सूचना हुई कि कुसमुण्डा खदान से जला हुआ ऑयल चोरी एक पीकप में ले जा रहे है कि सूचना पर हमराह स्टाप के सर्वमंगला चौक के पास घेराबंदी कर वाहन पीकप क्रमांक सीजी 12ए. वाय. 7223 को रूकवाकर वाहन चालक से पूछताछ करने पर अपना नाम सजन कुमार अग्रवाल पिता बालक राम अग्रवाल उम्र 47वर्ष निवासी दीपका पाली रोड, थाना दीपका का रहने वाला बताया तथा पीकप में लोड 11 नग ड्रम में जला हुआ ऑयल होना बताया। जो उक्त रखे ऑयल के संबंध में वैध दस्तावेज पेश करने पर हेतु धारा 91जाफा का नोटिस दिया गया जो किसी प्रकार का कोई वैध दस्तावेज / बिल नही होना बताया। जो उपरोक्त 11 ड्रम में भरे जले ऑयल चोरी की सम्पत्ति होने की पूर्ण अंदेशा में घटना में प्रयुक्त वाहन पीकप कमांक सीजी 12ए. वाय. 7223 के साथ जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध धारा 41 (1-4 ) / 379 भादवि के तहत कार्यवाही की जाकर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुसमुंडा निरीक्षक लीलाधर राठौर, चौकी प्रभारी सउनि विभव तिवारी, प्रधान आरक्षक प्रकाश रजक, लक्ष्मी प्रसाद रात्रे, आरक्षक रमेंद्र बर्मन, रामविलास चौहान, सत्यप्रकाश राठौर, सैनिक सुखनंद टण्डन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।