Bhilai Animal Cruelty Case: अब इंसानों को छोड़ जानवरों पर हमला, युवक गर्भवती गाय के पेट पर मारा चाकू, कैमरे में कैद हुई घटना

भिलाई: Bhilai Animal Cruelty Case भिलाई में लगातार गौमाता के साथ लगातार क्रूरता की बात सामने आ रही है। ऐसा ही एक मामला आज रुआबांधा बस्ती में सामने आया। जहां दुर्गेश यादव के घर की गर्भवती गाय को मोहल्ले के ही एक युवक ने आधी रात चाकू मार दिया। युवक रमाशंकर पहले भी कई अपराधों में संलिप्त रहा है।

Bhilai Animal Cruelty Case इधर गाय के मालिक ने जब सुबह गाय के पेट पर चाकू फंसा हुआ देखा तो उसने तत्काल इसकी सूचना भिलाई नगर थाना में दी और वैटनरी डॉक्टर को बुलाया। पुलिस और डॉक्टर के पहुंचने के बाद गाय के पेट से चाकू निकाला जा सका।

इधर घटना की खबर लगते ही भाजयुमो पश्चिम मंडल अध्यक्ष रोहित तिवारी सहित हिन्दूवादी संगठन के लोग भी घटना स्थल पर पहुंचे और पुलिस के सामने आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। इस पूरे मामले में थाना प्रभारी राजकुमार लहरे ने बताया कि गाय के मालिक की रिपोर्ट पर भारतीय न्यास संहिता के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है, जल्दी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button