
झारखंड। आज नक्सलियों ने भारत बंद का आहवान किया था उसको देखते हुए सुरक्षा का इंतजाम रेलवे के द्रारा किया गया था लेकिन नक्सलियों ने सुरक्षा में सेंध लगाते हुए राउलकेला और चक्रधपुर के बीच में एक छोटा सा स्टेशन सोनुवा के पास करीब दो बजे ब्लास्ट कर अप और डाउन दोनो पटरी को उड़ा दिया बिस्फोट की वजह से रेलवे के हाई टेशन वायर जिसमे 25 हजार वाट का बिजली प्रवाहित होती है उसको भी नुकसान पहुँचा रेलवे को करीब करोड़ो का नुकसान की उमीद जताई जा रही है वही करीब एक दर्जन से ऊपर ट्रेन देरी से चल रही है रेलवे के कर्मचारियों के द्रारा मरम्मत का कार्य चल रहा है वही सीआरपीएफ, झारखंड़ पुलिस, और रेलवे पुलिस मौजूद है और सर्चिंग भी किया जा रहा है