कोरबा में निःशुल्क नेत्र परीक्षण (मोतियाबिंद ऑपरेशन) एवं चिकित्सा शिविर- 21 अगस्त को…

कोरबा छत्तीसगढ़ – प्रगतिशील जायसवाल (कन्नौ. कलार) समाज के चिकित्सा प्रकोष्ठ, चरामेति फाउंडेशन एवं MGM Eye Institute रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में जरूरतमंद मरीजों के सहायतार्थ निःशुल्क नेत्र परीक्षण (मोतियाबिंद ऑपरेशन) एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा, जिसमें सभी जरूरतमंद मरीजों का नेत्र परीक्षण उपरांत निशुल्क ऑपरेशन एमजीएम नेत्र संस्थान रायपुर में किया जाएगा, साथ ही शिविर में प्रमुख रूप से उपलब्ध होंगे अन्य विशेषज्ञ चिकित्सक गण जिनमें स्त्री रोग विशेषज्ञ, त्वचा रोग विशेषज्ञ, जनरल मेडिसिन, शिशु रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ आदि अपनी सेवाएं देंगे

जिन्हें मोतियाबिंद से संबंधित समस्या है वह विशेष रुप से ध्यान दें

1. हमारे शिविर में उनका नेत्र परीक्षण किया जाएगा तत्पश्चात उन्हें ऑपरेशन दिनांक देकर टोकन प्रदान किया जाएगा

2. मरीज के आधार कार्ड एवं राशन कार्ड की छायाप्रति अनिवार्य रूप से लाना होगा

3. हमारे द्वारा मरीज की ट्रैन के माध्यम से रायपुर जाने की व्यवस्था एवं रायपुर स्टेशन से अटेंडर के साथ अस्पताल जाने की व्यवस्था, अस्पताल में भोजन एवं एक अटेंडर के साथ आवास की व्यवस्था, तत्पश्चात बस स्टॉप एवं रेलवे स्टेशन तक निःशुल्क आवागमन की व्यवस्था की गई है

4. शिविर में शुगर, ब्लड प्रेशर, चश्मे का नंबर आदि जांच निःशुल्क किया जाएगा

5. शुगर एवं ब्लड प्रेशर के मरीज जिन्हें मोतियाबिंद की शिकायत है वे प्रयास करें खान पान में परहेज कर शुगर, ब्लड प्रेशर शिविर के दिन नार्मल लाने की ताकि ऑपरेशन के दिनांक नजदीक का मिल सकें

6. शिविर में आये सभी “जरूरतमंद मरीजों” के मोतिया बिंदु का ऑपरेशन निःशुल्क होगा, अस्पताल से आई टीम कॉउंसलिंग के माध्यम से सत्यता परीक्षण करती है एवं ऑपरेशन के लिए चयन का अधिकार भी उनके पास होता है

7. अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों से इलाज अथवा परामर्श के लिए आधार अथवा राशन कार्ड अनिवार्य नही होगा

8. कृपया उपलब्ध नंबरों में पूर्व पंजीयन करवाएं और शिविर में पंजीयन संबंधी असुविधाओं से बचें

9. पंजीयन से लेकर परामर्श तक सभी विशेषज्ञ चिकित्सकों की परामर्श और इलाज पूर्णतः निशुल्क है

इस संदेश को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें ताकि अधिक से अधिक लोग विशेषज्ञ चिकित्सकीय सेवाओं का शिविर में लाभ प्राप्त कर सकें

निवेदक
👉🏻प्रगतिशील जायसवाल (कन्नौजिया कलार) समाज चिकित्सा प्रकोष्ठ
👉🏻चरामेति फाउंडेशन
👉🏻MGM Eye Institute Raipur

संपर्क
कामता जायसवाल 9893315314
डॉ संदीप गोभिल 7000318279
विमल सिंह 8962286500
दीपक साहू 8982710004
प्रशांत महतो 9300008540

टोल फ्री
1800-890-1889

शिविर दिनांक- 21 अगस्त 2022
दिन- रविवार
स्थान- कलचुरी भवन, मिशन रोड, कोरबा
समय सुबह 10 बजे से 3 बजे तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button