
निलेश अग्रवाल पथरिया
बेरोजगार युवाओं के चेहरे खिले भूपेशहै तोभरोसा है
छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र भूपेश बघेल जी का आभार.
एक बार फिर यह लाइन सार्थक सिद्ध हुई है। यह लाइन हमें एक उम्मीद देता है, हमारी आशा और विश्वास को मजबूत बनाता है।
इस बार भूपेश ने भरोसा जीता है शिक्षक भर्ती में चयनित उम्मीदवारों का, जो नियुक्ति की इंतजार में दिन गुजार रहे थे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने पहले ही आश्वासन दे दिया था कि स्कूल खुलने पर बचे सभी अभ्यर्थियों को नियुक्तियां दे दी जाएगी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने वादे के अनुरूप स्कूल खुलने के बाद नियुक्ति देने का फैसला लिया है। वित्त विभाग ने शिक्षक भर्ती के बचे उम्मीदवारों को नियुक्ति देने की सहमति दे दी है। अब जल्द ही इन उम्मीदवारों को नियुक्ति देकर पदस्थापना दी जाएगी।
एक तरफ कोरोना महामारी के चलते देश भर में नौकरियां घट रही है और राज्य सरकारें अपने कर्मचारियों को भी वेतन नही दे पा रही है उस परिस्थिति में भी छत्तीसगढ़ सरकार 14580 पदों पर शिक्षकों की भर्ती कर रही है जो कि ना केवल बेरोजगारों के हित में है बल्कि शिक्षा की जड़ें मजबूत करने की दिशा में उठाया गया एक कारगार पहल है।
माटी पुत्र भूपेश बघेल जी के इस ऐतिहासिक फैसले की सभी ओर सराहना हो रही है और सभी एक स्वर में बोल रहे है ” भूपेश है तो भरोसा है”



