अन्य राज्यों कीछत्तीसगढ़न्यूज़
15 जनवरी 2021 तक सामुदायिक शौचालय दिव्यांग समावेशी, एवं हाइवे सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य को पूर्ण करने कलेक्टर ने दिए निर्देश
जशपुरनगर 24 दिसम्बर 2020/ जिले में ओडीएफ स्थायित्व एवं स्वच्छता के घटकों को सुचारू रूप से स्थापित रखने हेतु कलेक्टर महादेव कावरे ने विभिन्न ग्राम पंचायतों में 267 सामुदायिक शौचालय की स्वीकृति प्रदान की थी। स्वीकृति उपरांत आज समस्त 267 शौचालय के लिए ग्राम जल एव स्वच्छता समितियो को प्रथम किस्त की राशि कुल 273 लाख 70 हजार जारी की गई।
सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत में को निर्देशित किया गया कि 15 जनवरी तक समस्त सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य पूर्ण किया जाए। इसके लिए समस्त तकनीकी अमला कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा उपअभियंता तकनीकी सहायक संबंधित सचिव, रोजगार सहायक, अभिलम्ब ले ,आउट एव कार्य प्रारम्भ कर मूल्यांकन सतत निरीक्षण करे पंचायत के सहयोग से निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण किया जाए।