15 अगस्त तक नये ऑक्सीजन प्लांट लगाने का कार्य किया जाएगा पूरा
रायगढ़, 30 जुलाई2021/ मेडिकल कालेज अस्पताल तथा अन्य अस्पतालों में लगाए जा रहे ऑक्सीजन प्लांट के संबंध में खबर समाचार पत्रों में प्रकाशित हुई थी इस संबंध में वर्तमान में स्थापित किए जा रहे नवीन पी.एस.ए.प्लांट के संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केशरी ने जानकारी देते हुये बताया कि प्लांट के सिविल वर्क का कार्य तेजी से लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है। जो कि अगले चार-पांच दिवस के भीतर पूर्ण कर लिया जाएगा। जिसके पश्चात केन्द्र स्तर से प्राप्त होने वाले पी.एस.ए.प्लांट का इंस्टालेशन कार्य प्रारंभ कर 15 अगस्त के पूर्व सारा कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। इसी प्रकार मेडिकल कालेज के डीन द्वारा बताया गया कि चिकित्सा महाविद्यालय रायगढ़ में स्थापित पी.एस.ए.ऑक्सीजन प्लांट 6 माह पूर्व से ही संचालित है
विगत 10 दिवस पूर्व वोल्टेज कम ज्यादा होने से पी.एस.ए.प्लांट का इलेक्ट्रीकल पैनल खराब हो गया है। उक्त इलेक्ट्रीकल पैनल की खरीदी की कार्यवाही हेतु मेडिकल कालेज के अधीक्षक द्वारा राज्य स्तर पर पत्र प्रेषित किया गया है। स्वीकृति प्राप्त होने के पश्चात दो दिवस के भीतर पी.एस.ए.प्लांट का इलेक्ट्रीकल पैनल सही कर प्रारंभ कर दिया जाएगा।