
जिले के तीन डीएसपी गरिमा द्विवेदी, पीताम्बर पटेल, सुशील नायक पदोन्नत होकर बने हैं एडिशनल एसपी
रायगढ़ डीएसपी से पदोन्नत हुए पुलिस अफसरों के कंधों पर सजा अशोक स्तम्भ….
रायगढ़। छत्तीसगढ़ शासन, गृह (पुलिस) विभाग मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर अटलनगर से जारी आदेश दिनांक 26/06/2021 अनुसार 26 उप पुलिस अधीक्षकों को एडिशनल एसपी के पद पर पदोन्नति प्राप्त हुई है पदोन्नत होने वाले अधिकारियों में रायगढ़ जिले के एसडीओपी खरसिया श्री पीतांबर सिंह पटेल, डीएसपी (IUCAW) श्रीमती गरिमा द्ववेदी एवं एसडीओपी धरमजयगढ़ श्री सुशील नायक भी शामिल हैं पदोन्नत होने वाले अधिकारियों को आज पुलिस मुख्यालय में डीजीपी श्री डी.एम. अवस्थी द्वारा कंधों पर अशोक स्तम्भ लगाया गया वहीं सरिया व पुसौर थाने की सुपरविजन पुलिस अधिकारी श्रीमती गरिमा द्विवेदी को पुलिस कार्यालय में एसपी संतोष कुमार सिंह द्वारा अशोक स्तम्भ लगाकर पदोन्नति पर शुभकामनाएं दी गई
है ।