
अजीत जोगी युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को लिखा पत्र:-
हेल्प लाइन जारी करे सरकार

आशीष तिवारी आप की आवाज रायपुर
रायपुर। अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ने कोविड-19 हेतु शासन द्वारा निर्धारित जाँच शुल्क से चौगुना शुल्क वसूली की शिकायत पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि छत्तीसगढ़ शासन लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का आदेश क्रमांक1605/1101
में लेख है की कोरोना काल के कठिन समय पर शासन द्वारा निजी अस्पतालों एवं पैथोलॉजी केंद्रों में कोविड-19 जाँच हेतु शुल्क का निर्धारण किया गया है, एवं जाँच शुल्क को बिल काउंटर पर प्रदर्शित करना भी अनिवार्य किया है, परन्तु शासन के नियमो की धज्जियां उड़ाते हुए मेडीशाइन हॉस्पिटल, राजेन्द्र नगर, रायपुर प्रबंधन द्वारा एंटीजेन जांच हेतु 600 रु का शुल्क लिया जा रहा है जो कि निर्धारित दर से चार गुना ज्यादा है। यह शासन के नियमों की अनदेखी तो है ही साथ ही इस महामारी के दौर में मानवता को शर्मसार करने वाली भी है।
अतः आपसे आग्रह है कि मेडीशाइन हॉस्पिटल ,राजेन्द्र नगर, रायपुर प्रबंधन पर तत्काल नियमानुसार कार्यवाही की जावे तथा सभी निजी लैब जो मनमानी वसूली अभियान चला रहे है, इस पर अंकुश लगाने हेतु एक हेल्पलाइन नंबर जारी करे जिससे आम जनता अपनी शिकायत आपके समक्ष प्रस्तुत कर सके।
