पहले से पट्टा जारी हो चूके जमीन का पूर्व सरपंच ने जारी किया दूसरा पट्टा फर्जी पट्टा के आधार पर करा रहा मकान का निर्माण,

 पीडित महिला ने निर्माण काम रोकने प्रशासन से लगाया गुहार
 बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
36 वर्ष पूर्व जारी किए पट्टे की जमीन पर पुनः उसी जमीन का दूसरा पट्टा जारी करने का मामला प्रकाश में आया है। जहां  पूर्व सरपंच के द्वारा अपने पद का दुरूपयोग करते हुए पहले से जारी हो चूके भूमि का लोगों से साठंगाठ कर दूसरा पट्टा जारी कर दिया गया। वहीं, फर्जी पट्टा के आधार पर एक व्यक्ति के द्वारा मकान निर्माण भी करा रहा है। जिसे रोकने के लिए पट्टाधारी महिला ने कलेक्टर, एसडीएम, तहसील लवन में आवेदन देकर फर्जी पट्टा जारी करने वाले पूर्व सरपंच तथा चल रहे निर्माण कार्य को बंद कराने के लिए आवेदन 13 फरवरी को दिया गया है। जिस पर प्रशासन के द्वारा अभी तक कुछ भी कार्यवाही नहीं किय गया।
प्रदत्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत कोरदा शिकायतकर्ता बेदिन बाई वर्मा पति टेकराम वर्मा उम्र 65 वर्ष ने बताई की उसे ग्राम पंचायत कोरदा में सन् 1987 में पट्टा जारी हो चूका है। जिसका खसरा नम्बर 1301/1ग है, उक्त भूमि ढाई डिसमिल जमीन है। यह जमीन महिला को नसबंदी कराने के बाद प्रशासन के द्वारा उसे दिया गया था। वही, वर्तमान में ग्राम पंचायत कोरदा का पूर्व सरपंच महेश ध्रुव के द्वारा अपने पंचवर्षीय कार्यकाल में फर्जी प्रस्ताव बनाकर गांव के 399 लोगां से आवेदन लेकर 35 लोगो के नाम पर फर्जी पट्टा जारी किया गया है। जिनमें से 5 पट्टा पूर्व सरपंच के द्वारा इन लोगों से मोटी रकम लेकर मेरे ही परिवार के सदस्यों के नाम से जारी किया गया है। जबकि उक्त भूमि का पट्टा शिकायकर्ता बेदिन बाई के नाम पर 1987 में ही जारी हो चूका है। पट्टा जारी हो चूके भूमि का आखिर कैसे दूसरा पट्टा बन सकता है। पैसे के लालच में पूर्व सरपंच ने एक ही परिवार के 5 लोगों के नाम पर फर्जी रूप से पट्टा जारी किया गया है जा कि गलत व काफी अनुचित प्रतित हो रहा है। अभी वर्तमान में उक्त परिवार के द्वारा फर्जी पट्टा के आधार पर तेजी से मकान का निर्माण करा रहा है। वही, शिकायकर्ता बेदिन बाई के द्वारा उक्त भूमि के सीमांकन के संबंध में भी तहसील में आवेदन दिया गया है। सीमांकन के लिए आवेदन उपरांत भी आर.आई के द्वारा सीमांकन कार्य नहीं कराया जा रहा है, उसके द्वारा शिकायतकर्ता को कहा जाता है कि समय आने पर सीमांकन किया जावेगा कहकर बोला जाता है। शिकायकर्ता का कहना है कि यदि शीघ्र ही उक्त संबंध में कार्यवाही नहीं किया गया तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल के पास शिकायत करने की बात कही गई।
क्या कहते है राजस्व निरीक्षक
शिकायतकर्ता के द्वारा सीमांकन के लिए आवेदन दिया गया है, जो कि प्रकियाधीन है, समय आने पर
 सीमांकन किया जावेगा।
इलियास कादरी, राजस्व निरीक्षक
तहसील लवन
इस संबंध में तहसील लवन में पदस्थ तहसीलदार सौरभ  चौरसिया का कहना है कि आप तहसील आ जाएये जिसके बाद ही कुछ बता सकता हॅू।
शिकायत आवेदन प्राप्त हुआ है, जिस पर जांच चल रहा है।
रोमा श्रीवास्तव, एसडीएम
जिला बलौदाबाजार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button