
भारतीय क्रिकेट टीम ईडन गार्डन्स स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ आज होने वाले तीसरे और अंतिम टी20 मैच को जीतकर क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में अपनी 101वीं जीत दर्ज करना चाहेगी। भारत ने पहले लगातार दो मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना रखी है और अब टीम के पास 3-0 से क्लीन स्वीप करने का मौका है। भारत ने दूसरे टी20 में वेस्टइंडीज को हराकर अपनी 100वीं जीत दर्ज की थी। टीम इंडिया अगर तीसरे मैच में भी कैरेबियाई टीम का सूपड़ा साफ करने में सफल रहती है तो T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वह पाकिस्तान के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी।
पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने लगातार 8 मैच जीते हैं और अब अगर वह वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा भी मैच जीतने में सफल रहता है तो यह उसकी लगातार 9वीं जीत होगी। भारतीय टीम इसके साथ ही पाकिस्तान के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी, जिसने 2018 में लगातार 9 टी20 मैच जीते थे।
इंग्लैंड-आयरलैंड की लिस्ट में शामिल होगा भारत
टेस्ट नेशन्स में अफगानिस्तान एकमात्र ऐसी टीम है, जिसके नाम लगातार सबसे अधिक टी20 मैच जीतने का रिकॉर्ड है। इनसाइडस्पोर्ट्स की रिपोर्ट के अनुसार, अफगानिस्तान ने 2018-19 में लगातार 12 मैच जीते थे। वहीं, 2016-17 में उसने लगातार 11 मैच जीते थे। इंग्लैंड और आयरलैंड भी लगातार 8 मैच जीत चुके हैं। इसके अलावा टीम इंडिया अब तक 4 बार लगातार 7 मैच जीत चुकी है, लेकिन इस बार भारतीय टीम ने लगातार 8 मैच जीते हैं।