2 रुपये से कम के इस शेयर में जिसने भी लगाए 1 लाख, आज बन गया 2 करोड़ का मालिक

सही समय पर सटीक निवेश आपको मालामाल कर सकता है। रमा फॉस्फेट्स (Rama Phosphats) ऐसा ही स्टॉक है। रमा फॉस्फेट्स ने निवेशकों की किस्मत बदलने का काम किया है। फर्टिलाइजर बनाने कंपनी के मल्टीबैगर स्टॉक ने अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। 20 सितंबर 2001 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर कंपनी के शेयर 1.55 रुपये के स्तर पर बंद हुए थे। 4 अक्टूबर 2021 को कंपनी के शेयर इंट्राडे में 306 रुपये के हाई पर थे। पिछले 20 साल में कंपनी के शेयरों ने 19,641 फीसदी रिटर्न दिया है। यानी, निवेशकों का पैसा करीब 197 गुना बढ़ गया है।

पिछले 5 साल में 410 फीसदी का रिटर्न
यह मल्टीबैगर स्टॉक पिछले 5 साल में 59.95 रुपये से 306 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। इस अवधि में स्टॉक ने करीब 410 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले 10 साल में यह स्टॉक 42.15 रुपये से 306 रुपये पर पहुंच गया है। यह शेयर बीएसई में 7 अक्टूबर 2011 को 42.15 रुपये के स्तर पर था। स्टॉक ने पिछले 10 साल में करीब 625 फीसदी रिटर्न दिया है। 20 साल में स्टॉक 1.55 रुपये के स्तर से 306 रुपये पर पहुंच गया है।

20 साल पहले लगाए होते 1 लाख रुपये तो आज बन जाते 1.97 करोड़ 
अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में 5 साल पहले 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज वह 5.10 लाख रुपये हो गए होते। वहीं, अगर 10 साल पहले स्टॉक में 1 लाख रुपये लगाए तो आज की तारीख में वह 7.25 लाख रुपये बन गए होते। अगर किसी निवेशक ने 20 साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो वह 1.97 करोड़ रुपये का मालिक होता। निवेशक को यह फायदा तभी होता, अगर वह अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखता। यानी, स्टॉक से बाहर नहीं निकलता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button