मारपीट के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार कई मामलों में तलाश

पावेल अग्रवाल धरमजयगढ़। धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा रॉड से युवक के सिर व पैर पर मारकर चोट पहुंचाने के मामले में दो विधि के साथ संर्घषरत अपचारी बालक तथा आरोपी युवक को गिरफ्तार कर बलवा सहित हत्या के प्रयास मामले में न्यायिक अभिरक्षा पर भेजा गया है इस मामले में गिरफ्तार आरोपी सोनू उर्फ एहसान खान पिता असलम खान उम्र 19 साल निवासी मस्जिदपारा धरमजयगढ़ तथा उसके हमउम्र साथियों की लगातार झगड़ा मारपीट की शिकायतें मिल रही थी। दिनांक 27.02.2022 को धरमजयगढ़ थाने में श्रीमती अनिता सिंह राजपुत (50 वर्ष) रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 27.02.2022 को 10.00 बजे इसका देवर का लडका कुनाल सिंह राजपुत (18 साल) अपने दो साथियों के साथ पिकनिक मनाने आमादरहा नामक स्थान पर गया था । उसी दौरान दोपहर करीब 03.30 बजे कुनाल का दोस्त विवेक सारथी घर आकर बताया कि पिकनिक मनाते समय रोशन (परिवर्तित नाम) एवं उसके साथी सोनू उर्फ अहसान खान व 2-3 लड़के आकर कुनाल को पुराने रंजीश पर गाली गलौच कर राड जैसे किसी हथियार से कुनाल के पैर एवं कान के पास मारकर चोंट पहुंचाया। जिसके बाद कुनाल को धरमजयगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के संबंध में आरोपियों पर अप.क्र. 33/2022 धारा 294, 506, 323, 34 IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। बता दें कि घटना के बाद से आरोपी फरार थे। मारपीट के आहत कुणाल राजपूत को धरमजयगढ़ से रायगढ़ और रायगढ़ से रायपुर ईलाज के लिये भेजा गया। विवेचना दौरान आहत के मेडिकल रिपोर्ट एवं आरोपी सोनू उर्फ एहसान सहित पांच आरोपियों द्वारा एक राय होकर कुनाल राजपूत से मारपीट करना पाये जाने पर आरोपियों के विरूद्ध धारा 307, 147, 148, 149 IPC जोड़ी गई ।

रायगढ़ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना तथा एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा द्वारा आदतन बदमाश, गुण्डा प्रवृत्ति के युवकों पर तत्काल कार्रवाई का निर्देश थाना प्रभारी धरमजयगढ़ को दिया गया जिसके बाद आरोपियों की पतासाजी, गिरफ्तारी के लिये पुलिस की अलग-अलग टीम जशपुर, रायगढ़ और धरमजयगढ़ के क्षेत्रों में रवाना हुई। वहीं आरोपी पुलिस के बढ़ते दबाव को देखकर फरार थे। पुलिस टीम द्वारा आरोपी सोनू उर्फ एहसान खान और अपचारी बालक रोशन (परिवर्तित नाम) को कुनकुरी,जशपुर से तथा एक अपचारी बालक को धरमजयगढ़ क्षेत्र में हिरासत में लिया गया। इस मामले के दो अन्य आरोपी फरार हैं। धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा आरोपी सोनू उर्फ एहसान खान को JMFC धरमजयगढ़ तथा विधि के साथ संघर्षरत दो अपचारी बालकों को किशोर न्याय बोर्ड रायगढ़ रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस के द्वारा फरार दोनों आरोपियों की सरगर्मी से पतासाजी की जा रही है कार्रवाई में थाना प्रभारी धरमजयगढ़ निरीक्षक विजय पैंकरा, सहायक उप निरीक्षक पुरन सिंह सिदार, आरक्षक धर्नुजय चंद बेहरा, पुष्पेन्द्र सिदार की अहम भूमिका रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button