
23 फ़रवरी वर्ल्ड रोटरी डे के अवसर पर रोटरी क्लब बिलासपुर क्वींस ने मासिक धर्म माहवारी के प्रति जागरूकता दिवस के रुप में मनाया
मासिक धर्म के दौरान होने वाली समस्याओं से जूझ रही छात्राओं को रोटरी क्वीन द्वारा डाक्टर से उपचार कराया जाएगा।
बिलासपुर–: रोटरी क्लब ऑफ़ बिलासपुर क्वींस के द्वारा द्वारिका प्रसाद शुक्ला हायर सेकेंडरी स्कूल ग्राम नवापारा(घोंघाड़ीह)में मासिक धर्म (महावारी )के प्रति जागरूकता एवं पौष्टिक आहार 23 फ़रवरी वर्ल्ड रोटरी डे के अवसर पर जागरूकता अभियान चलाया गया। स्कूल में अध्ययनरत
300 छात्राओं को 3000नग सैनिटेरी पैड , विटामिन सी युक्त फल एवं छात्राओं को स्टेशनेरी सामग्री का वितरण किया गया।इस इस मौके पर स्कूल परिसर में पौष्टिक आहार एवं स्वच्छता पर आधारित पोस्टर लगवाए गये।इस दिवस को “थीम इट्स टाइम फ़ोर ऐक्शन है”।का रूप दिया गया जिसका अर्थ है अब मासिक धर्म से होने वाली परेशानी पीछे नहीं हटना है बल्कि इस दौरान साफ़ सफ़ाई को ले कर सतर्क रहने कि आवश्यकता है। कार्यक्रम में रोटरी क्वीन की अध्यक्षा शिल्पी चौधरी सचिव मनीषा जयसवाल कोषाध्यक्ष वंदना सिंह ,क्षमा सिंह एवं स्कूल प्राचार्य,शिक्षकगण उपस्थित थे ।
