मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिले के प्रभारी सचिव रीता शांडिल्य ने ली समीक्षा बैठक

दिनेश दुबे
आप की आवाज
*सरकार की हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले
*नामांतरण बंटवारा एवं सीमांकन के प्रकरणों का करें त्वरित निराकरण
*जिले के प्रभारी सचिव रीता शांडिल्य ने ली समीक्षा बैठक
बेमेतरा -प्रदेश की तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार सचिव तथा बेमेतरा जिला की प्रभारी सचिव सुश्री रीता शांडिल्य ने आज मंगलवार को एक दिवसीय प्रवास के दौरान कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होने शासन की फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के प्रस्तावित प्रदेशव्यापी विधानसभा स्तरीय दौरे के संबंध में की जा रही तैयारियों की जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। सचिव ने सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की विभागवार समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह छवई, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती लीना कमलेश मण्डावी, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी सहित, जिले के सभी चार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित जिला स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।
प्रभारी सचिव ने कहा कि सभी अधिकारी और कर्मचारी जन सामान्य की समस्याओं को संवेदनशीलता के साथ सुन कर निराकरण करें। उन्होने कहा कि जन सामान्य की छोटी-छोटी समस्याओं को गंभीरता से लेना चाहिए और यथासंभव तत्काल निराकरण भी करें। उन्होने कहा कि नवीन राशन कार्ड निर्माण, नामांतरण, बंटवारा एवं सीमांकन के प्रकारणों का अभियान चलाकर निराकरण करें। सचिव सुश्री शांडिल्य ने आगामी बारिश को ध्यान में रखते हुए किसानों को खरीफ फसल के लिए धान, सोयाबीन, अरहर, कोदो-कुटकी, मक्का बीज एवं खाद आदि की समस्या नहीं होनी चाहिए। इसके लिए पहले से ही तैयारी कर ली जाये। प्रदेश सरकार द्वारा धान के बदले अन्य फसल लेने को बढ़ावा दिया जा रहा है। इससे शासन द्वारा मिलेट (छोटे दाने वाले अनाज) फसल बोने (उत्पादन) पर इनपुट सबसिडी का भी प्रावधान है। उन्होने कहा कि स्वास्थ्य केन्द्रों में दवाईयां सहित मेडिकल कीट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहे। मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले। इसके अलावा महात्मा गांधी नरेगा, वर्मी कम्पोस्ट के उत्पादन एवं उठाव की विकासखण्डवार एवं नगरीय निकायवार समीक्षा की।
प्रभारी सचिव ने सुराजी गांव योजना और गोधन न्याय योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि गौठानों में मल्टीएक्टिविटी कार्य प्रारंभ कर ग्रामीण औद्योगिक पार्क के रुप में विकसित किया जाना है। इसके लिए गौठानों में स्व-सहायता समूह के लिए विभिन्न गतिविधियां प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होने उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को बाड़ी विकास योजना के अन्तर्गत बारिश ऋतु के दौरान अधिक से अधिक सब्जी मिनीकीट के पैकेट उपलब्ध कराने को कहा। सचिव ने कहा कि विद्युत संबंधी शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जाए, शासकीय भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम अनिवार्य रूप से स्थापित हो। स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में अधोसंरचना एवं शिक्षकों की व्यवस्था, खेल सामग्री, फर्नीचर आदि की जानकारी ली।
कलेक्टर श्री भोसकर ने कहा कि विभागीय अधिकारी परस्पर समन्वय से कार्य करते हुए शासन की योजनाओं एवं कार्यक्रमों का बेहतर क्रियान्वयन करेंगे और सरकार द्वारा जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है उसे जल्द पूरा करेंगे।
सचिव ने बैठक के दौरान जिले में जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्वीकृत कार्याे की जानकारी ली और कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीण तथा नगरीय क्षेत्रों में पेयजल की स्थिति की जानकारी ली और कहा कि जिले में पेयजल की समस्या ना हो। उन्होंने मुख्यमंत्री सुपोषण योजना की प्रगति, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना तथा जिले में सड़कों का रखरखाव आदि की जानकारी ली और आवश्यक दिशानिर्देश दिए। विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत हितग्राहियों को समय पर राशि का भुगतान सुनिश्चित करें। प्रभारी सचिव ने मुख्यमंत्री द्वारा जिले के समय-समय पर प्रवास के दौरान किये गये घोषणाओं पर अमल की जानकारी ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button