25 वीं स्कूल राज्य अंडर 17 गर्ल्स क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

छत्तीसगढ़ से रायपुर, दुर्ग, बस्तर, बिलासपुर और सरगुजा जोन ने लिया भाग

सरगुजा टीम में स्कूल इचकेला के खिलाड़ियों का सराहनीय योगदान रहा,

सरगुजा संभाग से जशपुर जिले की ग्राम ईचकेला की आकांक्षा रानी ने किया सर्वाधिक स्कोर

टूर्नामेंट में सभी टीमों को हराकर सरगुजा ज़ोन ने जीता गोल्ड मेडल

 

जशपुरनगर 12 नवम्बर 2025/*मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय प्रदेश में खेल को बढ़ावा देने के लिए सार्थक पहल कर रहे हैं। खेलो का विस्तार किया जा रहा है। साथ ही खिलाड़ियों के लिए इंडोर स्टेडियम और आउटडोर स्टेडियम की भी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

शासकीय प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास इचकेला के अधीक्षिका श्रीमती पंडरी बाई की क्रिकेट के प्रति जुनून और लगातार प्रयास से क्रिकेट का कोचिंग 3-4 साल से लगातार दिलाया जा रहा है। जिसका परिणाम अभी अंडर 17 के बच्चों ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर दिखा दिया।

 

कोच संतोष कुमार और श्री शंकर सोनी की लगातार मेहनत का नतीजा है कि जिले के बच्चे पूरे छत्तीसगढ़ में पहला स्थान प्राप्त किए है। ये सफलता जशपुर के लिए बहुत गौरव की बात। सरगुजा संभाग से आकांक्षा रानी ने सर्वाधिक स्कोर किया एवं बोलिंग में नीतिका, गायत्री और अलका रानी ने बोलिंग में अच्छा प्रदर्शन किया।

25 वीं स्कूल राज्य अंडर 17 गर्ल्स क्रिकेट टूर्नामेंट 6-9 नवंबर को कांकेर में हुआ। पूरे छत्तीसगढ़ से इसमें 5 ज़ोन रायपुर, दुर्ग, बस्तर, बिलासपुर और सरगुजा ने भाग लिया। इस टूर्नामेंट में सभी टीमों को हराकर सरगुजा ज़ोन ने गोल्ड मेडल जीता। सरगुजा टीम में लुथरन स्कूल इचकेला के खिलाड़ियों का काफी योगदान रहा, जिसमें आकांक्षा रानी, अमिषा लकड़ा, जिज्ञासा कुजुर, अनन्या सिदार, गायत्री बाई, अभिलाषी बरा, अविना बाई, झूमुर तिर्की, दीपिका भगत, अलका रानी कुजुर और नितिका बाई शामिल थी। अंबिकापुर से अंशिका राज आर्यन और कुनकुरी से 2 खिलाड़ी शामिल थे। ये सभी खिलाड़ी ईचकेला होस्टल में रहकर 3-4 साल से नियमित अभ्यास कर रहे हैं, उसी का परिणाम है कि छत्तीसगढ़ की चौंपियन टीम बन पाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button