
इंदौर:पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ते दाम को लेकर जहां आम आदमी परेशान हैं। वहीं ट्रांसपोर्ट सेक्टर से जुड़े लोग भी चिंतित हैं।
इंदौर में 12 दिन में पेट्रोल के दाम 7 रुपण 78 पैसे और डीजल के दाम 7 रुपए 34 पैसे प्रति लीटर बढ़े हैं। ट्रांसपोर्टस ने माल भाड़ा बढ़ाने की तैयारी कर ली है। एक-दो दिन के में इंदौर में ट्रांसपोर्टर 20 से 25 प्रतिशत तक माल भाड़ा बढ़ा देंगे।
इसका सीधा असर आम आदमी पर पड़ेगा। वहीं सरकार ने टोल टैक्स भी बढ़ा दिया है। हालांकि इंदौर जिले में पांच हजार ट्रांसपोर्टर है। डेढ़ लाख से अधिक परिवार इस कोरोबार से जुड़े हैं।