पंथी लोकनृत्य, अखाड़ा, सम्मान समारोह के साथ होगी सांस्कृतिक लोक कला मंच रंग-झरोखा सकरौद बालोद की प्रस्तुति
रायपुर : आरंग विधानसभा के ग्राम पंचायत कुटेसर में प्रतिवर्ष की भांति इस साल भी 26 दिसंबर शनिवार को गुरु घासीदास जयंती समारोह आयोजित हैं। उपकार पंथी लोकनृत्य के संचालक दिनेश जांगड़े ने बताया दोपहर 3 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत दीप जलाकर गुरूगद्दी पुजा अर्चना एवं झंडा रोहन के साथ होगी। सांस्कृतिक आयोजन में गुरूभाव सिंह अखाड़ा मनीष तोड़े व साथी तुलसी बाराडेरा, बालिका पंथी पार्टी प्रिती रात्रे व साथी सातपारा अभनपुर, जय सतनाम पंथी पार्टी गौकरण बघेल व साथी पेण्ड्री तराई बेमेतरा के कलाकार प्रस्तुति देंगी।
शाम 6 बजे से उपकार पंथी फोक डांस भाग 1 सलीम जांगड़े व साथी कुटेसर, उपकार पंथी फोक डांस भाग 2 परमेश्वर जांगड़े व साथी कुटेसर, सांस्कृतिक मंच छईहा राजेन्द्र रंगीला पुरेना रायपुर , रात 10 बजे से अड़हा मंगल भजन गोवर्धन बघेल व साथी अभनपुर अपनी प्रस्तुति देंगे। रात 11 बजे से छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक लोक कला मंच रंग-झरोखा सकरौद बालोद दुष्यंत हरमुख व साथी अपनी प्रस्तुति देंगे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिवकुमार डहरिया जी मंत्री नगरीय प्रशासन एवं श्रम, अध्यक्षता डोमेश्वरी वर्मा जी अध्यक्ष जिला पंचायत रायपुर करेंगी। विशिष्ट अतिथि में शकुन डहरिया महिला कांग्रेस प्रभारी, खिलेश देवांगन जनपद पंचायत अध्यक्ष आरंग, ललिता कृष्णा वर्मा जिला पंचायत सदस्य रायपुर, दिनेश ठाकुर जनपद पंचायत सदस्य आरंग, शोभा यादव, निर्मल कोसरे, केपी खांडे, अजय श्रीवास्तव, जेआर सोनी, अनिता थानसिह साहु, रानी पवन धीवर, , गोपाल धिवर, अशोक तिवारी, अनुज शर्मा व अन्य। गांव के कक्षा पांचवीं आठवीं दसवीं बारहवीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा, ग्राम सरपंच कामिनी लक्ष्मन यादव ने आसपास के सरपंच, जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों को जयंती समारोह में आमंत्रित किया है।